मुंबई एयरपोर्ट पर सुधरी भीड़ की हालत, 50 फीसदी से ज्यादा फ्लाइट्स 15 मिनट से कम की देरी में हुए लैंड
Air traffic on Mumbai Airport: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा है कि उसके द्वारा उठाए गए कदमों के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर हवाई यातायात की स्थिति सुधरी है और देरी से आने वाली उड़ानों की संख्या में कमी आई है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air traffic on Mumbai Airport: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा है कि उसके द्वारा उठाए गए कदमों के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर हवाई यातायात की स्थिति सुधरी है और देरी से आने वाली उड़ानों की संख्या में कमी आई है. दो माह पहले मंत्रालय ने हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उड़ानों में कमी करने के साथ अन्य निर्देश दिए थे. शहर का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है.
16 से 24 फरवरी के बीच सुधरे हालात
मंत्रालय ने 11 नवंबर-10 दिसंबर, 2023 और 16-24 फरवरी, 2024 की समय अवधि के बीच उड़ानों आगमन के आधार पर हवाई यातायात रुझानों की तुलना करते हुए कहा है कि उसके निर्देशों के वांछित नतीजे मिल रहे हैं. इसके अलावा मंत्रालय चीजों पर नजदीकी नजर रख रहा है.
मंत्रालय ने कहा कि 16-24 फरवरी की अवधि के दौरान हवाई अड्डे पर 4,337 विमान आए. इनमें से एक भी उड़ान के आने में एक घंटे से अधिक की देरी नहीं हुई. वहीं 178 विमानों के आगमन में 30 से 60 मिनट का विलंब रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
11 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 की अवधि के लिए 14476 आगमन में देरी
- तय समय से पहले: 4979 विमान (34.4%)
- 0-15 मिनट: 3632 विमान (25.1%)
- 15-30 मिनट: 2083 विमान (14.4%)
- 30-60 मिनट: 2141 विमान (14.8%)
- 60 मिनट से अधिक: 1641 विमान (11.3%)
16 फरवरी से 24 फरवरी 2024 की अवधि के लिए 4337 आगमन के लिए देरी
- समय से पहले: 570 विमान (13%)
- 0-15 मिनट: 2469 विमान (57%)
- 15-30 मिनट: 1120 विमान (26%)
- 30-60 मिनट: 178 विमान (4%)
- 60 मिनट से अधिक: शून्य (0%)
03:59 PM IST