AIR INDIA का नमस्कार! अब आपकी यात्रा होगी और मंगलमय और आरामदायक
अगर आप आने वाले वक्त में एयर इंडिया (Air India) से हवाई सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. बुजुर्ग यात्री हों या फिर छोटे बच्चे, समान ज्यादा हो या ट्रांजिट फ्लाइट के दौरान की दिक्कतें, अब इन सब दिक्कतों का हल होने जा रहा है...एयर इंडिया का नमस्कार.
आपकी हवाई यात्रा को आरामदायक और सुखद बनाने के मकसद से Air India जल्द ही नमस्कार सेवा शुरू करने जा रही है. (Dna)
आपकी हवाई यात्रा को आरामदायक और सुखद बनाने के मकसद से Air India जल्द ही नमस्कार सेवा शुरू करने जा रही है. (Dna)
अगर आप आने वाले वक्त में एयर इंडिया (Air India) से हवाई सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. बुजुर्ग यात्री हों या फिर छोटे बच्चे, समान ज्यादा हो या ट्रांजिट फ्लाइट के दौरान की दिक्कतें, अब इन सब दिक्कतों का हल होने जा रहा है...एयर इंडिया का नमस्कार. आपकी हवाई यात्रा को आरामदायक और सुखद बनाने के मकसद से Air India जल्द ही नमस्कार सेवा शुरू करने जा रही है.
एयर इंडिया में कमर्शियल डायरेक्टर मिनाक्षी मलिक ने बताया कि एयरपोर्ट पर पहुंचने से लेकर हवाई जहाज में बैठने तक कि पूरी मदद के लिए एयर इंडिया सहायक मुहैया कराएगा अपनी नमस्कार सेवा के जरिये. 22 सितंबर से शुरू हो रही एयर इंडिया की नमस्कार सेवा के लिए आपको मामूली शुल्क देना होगा.
नमस्कार सेवा दरअसल मिलान और अभिवादन यानी meet & greet service है, इसके तहत आपको एयर इंडिया एक समर्पित सहायक एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराएगी. एयरपोर्ट पर रिसीव करने से लेकर फ्लाइट में बैठने तक कि पूरी जिम्मेदारी Air India असिस्टेंट या सहायक की होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयर इंडिया की नमस्कार सेवा की शुरुआत नई दिल्ली एयरपोर्ट से 22 सितंबर से होगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरुआत के रिस्पांस/फीडबैक के बाद एयर इंडिया नमस्कार सेवा को देश के अन्य मेट्रो एयरपोर्ट जैसे मुम्बई, चेन्नै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु में भी शुरू करेगी.
नमस्कार सेवा उन हवाई मुसाफिरों के लिए फायदेमंद साबित होगी और जिसे एयर इंडिया भी टारगेट कर रहा है, जहां बुजुर्ग यात्री हैं, या समान ज़्यादा है, छोटे बच्चे हैं या फिर सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के ट्रांजिट पैसेंजर. एयर इंडिया की वेबसाइट पर नमस्कार सेवा पर क्लिक कर आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
एयर इंडिया अधिकारियों के मुताबिक - नमस्कार सेवा के तहत अगर आप एक सहायक बुक करते हैं तो डोमेस्टिक सर्विस (फ्लाइट) के लिए 750 रुपए देने होंगे जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 1500 रुपए देने होंगे. अधिकतम 3 असिस्टेंट ही बुक किये जा सकते हैं.
नमस्कार सेवा को और अधिक सफल बाने के लिए- एयर इंडिया नमस्कार सेवा लेने वाले यात्रियों को क्लास 1 पैसेंजर की ही तरह प्रायोरिटी चेक इन और सीट उपलब्ध कराएगी.
वैसे बिज़नेस क्लास या फर्स्ट क्लास पैसेंजर के लिए ये सुविधा पहले से है, लेकिन एयर इंडिया इस योजना को अब सभी यात्रियों तक पहुंचाना चाहती है.
05:15 PM IST