अब ये एयरलाइंस देर रात की घरेलू उड़ान सेवा शुरू करेगी, सस्ता होगा किराया
रेड आई उड़ानें आम तौर पर देर रात शुरू होती हैं और तड़के गंतव्य पर पहुंचती हैं. कम किराया होने की वजह से विदेशों में और खासकर अमेरिका एवं यूरोप में ऐसी उड़ानें काफी लोकप्रिय हैं.
सरकारी स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एअर इंडिया ने शनिवार को ऐलान किया कि वह अगले महीने के आखिर से गोवा सहित कुछ घरेलू हवाई मार्गों पर देर रात की उड़ान सेवाएं (रेड-आई उड़ान) की शुरुआत करेगी. रेड आई उड़ानें आम तौर पर देर रात शुरू होती हैं और तड़के गंतव्य पर पहुंचती हैं. कम किराया होने की वजह से विदेशों में और खासकर अमेरिका एवं यूरोप में ऐसी उड़ानें काफी लोकप्रिय हैं.
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि वह 30 नवंबर से दिल्ली-गोवा-दिल्ली, दिल्ली-कोयंबटूर-दिल्ली और बेंगलुरु-अहमदाबाद-बेंगलुरु जैसे मार्गों पर देर रात की उड़ान सेवाओं का परिचालन करेगी. इन उड़ानों का किराया सामान्य से कम होगा. उन्होंने कहा कि इन सेवाओं के तहत प्रतिदिन उड़ानों का परिचालन किया जाएगा.
TRENDING NOW
एयरलाइन के मुताबिक, फ्लाइट संख्या AI884 गोवा से रात के 1 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरेगी और दिल्ली सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी. इसी तरह फ्लाइट संख्या AI547 दिल्ली से रात 9 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरेगी और कोयम्बटूर रात 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में फ्लाइट संख्या AI548 कोयम्बटूर से रात तके 1 बजे उड़ेगी और सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
(इनपुट एजेंसी से)
08:58 PM IST