एयर इंडिया शुरू करने जा रहा है ये फ्लाइट, आसान हो जाएगी इस देश की यात्रा
राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया 19 सितम्बर से दिल्ली से दक्षिण कोरिया स्थित सियोल के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. एयर इंडिया की ओर से इस रूट पर बोइंग 787-8 के जरिए यात्रियों को सेवा दी जाएगी.
एयर इंडिया 19 सितम्बर से शुरू करेगा ये इंटरनेशनल फ्लाइट (फाइल फोटो)
एयर इंडिया 19 सितम्बर से शुरू करेगा ये इंटरनेशनल फ्लाइट (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया 19 सितम्बर से दिल्ली से दक्षिण कोरिया स्थित सियोल के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. एयर इंडिया की ओर से इस रूट पर बोइंग 787-8 के जरिए यात्रियों को सेवा दी जाएगी.
शुरू हुई बुकिंग
एयर इंडिया की 19 सितम्बर से शुरू हो रही दिल्ली - सियोल फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है. सियोल अपने चेरी के पेड़ों, खूबसूरत लैंडस्केप और कारोबार के लिए जाना जाता है. दिल्ली से दक्षिण कोरिया के बीच काफी यात्री कारोबार के सिलसिले में यात्रा करते हैं.
इस देश के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट
एयर इंडिया (Air India) दिल्ली से टोरंटो के बीच 27 सितम्बर से एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. 27 सितम्बर तक इस फ्लाइट का टिकट बुक करने पर इकोनॉमी क्लास के बेस फेयर में 05 फीसदी और बजनेस क्लास के बेस फेयर में 10 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
लीजिए इस ऑफर का फायदा
इस ऑफर का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग करें. एक तरफ से टिकट बुक करने पर या राउंड ट्रिप टिकट बुक करने पर दोनों ही मामलों में ऑफर का लाभ मिलेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
01:51 PM IST