AIR INDIA के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर, एयरलाइन नई व्यवस्था के तहत देगी ये सर्विस, यात्रियों की दूर होगी परेशानी
AIR INDIA News: अलग-अलग काम-काज की समीक्षा के बाद टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (AIR INDIA) ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सुधार वाले क्षेत्रों की पहचान की है.
AIR INDIA News: टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया (AIR INDIA) फ्लाइट के टाइम में बदलाव या देरी के बारे में पैसेंजर्स को पहले से जानकारी उपलब्ध करने के लिए नई व्यवस्था स्थापित करेगी.साथ ही कंपनी एयरपोर्ट से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए कोऑर्डिनेशन टीम भी स्थापित करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी की तरफ से आंतरिक तौर पर जारी सूचना में यह कहा गया है. अलग-अलग काम-काज की समीक्षा के बाद टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (AIR INDIA) ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सुधार वाले क्षेत्रों की पहचान की है.
एयरपोर्ट स्लॉट मांगेगी एयर इंडिया
खबर के मुताबिक, एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने आंतरिक स्तर पर जारी सूचना में कहा कि एयरलाइन (AIR INDIA) सुधार करने के लिए एयरपोर्ट स्लॉट मांगेगी. उन्होंने कहा कि एयरलाइन ‘स्लॉट’ के स्तर पर जो बदलाव चाहती है, उसमें सभी इस सेशन में मिलना मुश्किल है लेकिन हम जानते हैं, हमें क्या करना है हम सत्र-दर-सत्र इस मामले में आगे बढ़ेंगे.
कोऑर्डिनेशन टीम भी स्थापित करेगी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जुलाई महीने में घरेलू बाजार में 8.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली एयरलाइन एयरपोर्ट से संबंधित मुद्दों को बेहतर तरीके से समझने के लिए एक एयरपोर्ट/केंद्र नियंत्रण/क्षेत्रीय नियंत्रण समन्वय टीम (कोऑर्डिनेशन टीम) भी स्थापित करेगी. जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन (AIR INDIA) की एयरपोर्ट ऑपरेशन टीम के कामकाज और प्रदर्शन में सुधार के लिए रखरखाव कामों से जुड़े भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है.
फ्लाइट में खुद से बदलाव की सुविधा भी दी जाएगी
आंतरिक तौर पर जारी सूचना में कहा गया है कि हम (AIR INDIA) अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए व्यवस्था बना रहे हैं. इसमें यात्रियों को फ्लाइट के टाइम-टेबल में बदलाव या देरी के बारे में पहले ही सूचना देना शामिल है. साथ ही जहां भी उपयुक्त हो, फ्लाइट में खुद से बदलाव की सुविधा भी दी जाएगी. टाटा ने एयर इंडिया का इस साल जनवरी में अधिग्रहण किया था. एयर इंडिया ने हाल ही में प्रमुख मेट्रो शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के मकसद से 24 अतिरिक्त घरेलू फ्लाइट्स (Air India flights) शुरू करने की घोषणा की थी.
01:23 PM IST