Air India को मिला नया चेयरमैन, Tata Sons के प्रमुख एन चंद्रशेखरन को दी गई कमान
N Chandrasekaran Air India new Chairman: सोमवार को टाटा समूह की बोर्ड बैठक में एन चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का नया चेयरमैन घोषित किया गया.
एन चंद्रशेखरन बने एयर इंडिया के नए चैयरमैन. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
एन चंद्रशेखरन बने एयर इंडिया के नए चैयरमैन. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
N Chandrasekaran Air India new Chairman: टाटा संस के चीफ एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को एयर इंडिया (Air India) ने बड़ी जिम्मदारी सौंपी है. सोमवार को टाटा समूह की बोर्ड बैठक में एन चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का नया चेयरमैन घोषित किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बोर्ड ने उनकी नियुक्ति के लिए आवश्यक सुरक्षा मंजूरी दे दी है.
इससे पहले टाटा संस ने 14 फरवरी को ‘तुर्की एयरलाइंस' के पूर्व प्रमुख इल्कर आयसी को एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी लेकिन इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया था. बता दें कि 69 साल बाद जनवरी में एयर इंडिया फिर से टाटा ग्रुप में शामिल हुआ. इसके टेकओवर के बाद से ही इसमें कई तरह के बदलाव हो रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एन चंद्रशेखरन हासिल कर चुके हैं कई बड़ी उपलब्धियां
साल 2012-13 के दौरान आईटी उद्योग की संस्था नैसकॉम के चेयरमैन पद पर भी साल 2012-13 के दौरान एन चंद्रशेखरन रह चुके हैं. इसके बाद वह साल 2016-17 के दौरान र्ल्ड इकनॉमिक फोरम में आईटी इंडस्ट्री गवर्नर्स के चेयरपर्सन थे, इसके बाद वह टीसीएस के सीईओ बने. टाटा ग्रुप की सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक टीसीएस का परफॉर्मेंस हमेशा से शानदार रहा है, यही वजह है कि वह टाटा ग्रुप की सबसे अधिक रेवेन्यू देने वाली कंपनी भी है.
N Chandrasekaran, the chairman of Tata Sons, officially appointed as the chairman of Air India
— ANI (@ANI) March 14, 2022
(file photo) pic.twitter.com/ik7Pf11Iri
06:53 PM IST