एयर इंडिया ने इन कर्मचारियों को दिया VRS का ऑफर, इन लोगों को मिलेंगे अतिरिक्त एक लाख रुपए
Air India VRS Scheme: एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को एक बार फिर वॉलेंटरी रिटायरमेंट यानी वीआरएस का ऑफर दिया है. ऑफर केवल 30 अप्रैल 2023 तक ही खुला है. जानिए क्या है एयर इंडिया का रिटायरमेंट ऑफर.
एयर इंडिया ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने कर्मचारियों को स्वैच्छिक रिटायरमेंट का ऑफर दिया है. ये ऑफर नॉन फ्लाइंग स्टाफ को दिया है. आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी में टाटा समूह द्वारा एयरलाइन्स को अधिग्रहण करने के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों को दूसरा रिटायरमेंट ऑफर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ऑफर 30 अप्रैल 2023 तक खुला रहेगा. सूत्रों के मुताबिक 2100 कर्मचारी इसका लाभ उठा सकते हैं.
ये कर्मचारी ले सकते हैं वीआरएस
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एयरलाइन के एक इंटरनल मेमो के हवाले से बताया कि ये ऑफर 40 साल से अधिक उम्र वाले परमानेंट जनरल कैडर के कर्मचारियों के लिए होगा. खासकर वे कर्मचारी जिन्होंने कंपनी में पांच साल की सेवा पूरी कर ली है. इसके अलावा वे अनस्किल्ड और क्लेरिकल लेवल के कर्मचारी वीआरएस का लाभ ले सकते हैं, जिन्होंने कंपनी में पांच साल की सेवा पूरा कर ली है. फिलहाल एयरलाइन में फ्लाइंग और नॉन फ्लाइंग समेत कुल 11 हजार से अधिक कर्मचारी हैं.
दिए जाएंगे अतिरिक्त एक लाख रुपए
एयरलाइन के एचआर हेड सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कर्मचारियों को भेजे मेमो में कहा है कि 17 मार्च 2023 से लेकर 30 अप्रैल 2023 तक वीआरएस के लिए आवेदन करने वाले कर्मियों को एकमुश्त लाभ के रूप में अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं, कोई कर्मचारी यदि 31 मार्च 2023 तक आवेदन करता है तो उसे एक लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे. आपको बता दें कि सितंबर 2022 में पहले फेज 4,200 कर्मचारी वीआरएस के लिए योग्य थे. इनमें से 1500 कर्मचारियों ने इस ऑफर को स्वीकार किया था.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सितंबर 2022 में एयर इंडिया ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन प्लान विहान की घोषणा की थी. इसमें एयर इंडिया ने अगले पांच साल के लिए अपने गोल सेट किए थे, जिसे कंपनी को हासिल करना था. इसके जरिए एयर इंडिया को एक बार फिर मुनाफे में लाना है.
05:57 PM IST