Air India ने कर्मचारियों को दी वार्निंग- इमेज खराब करने वाला कोई काम न करें, वरना होगी कड़ी कार्रवाई
Air India Guidelines: एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि एयरलाइन की इमेज को खराब करने वाले किसी हरकर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air India Guidelines: टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने अपने चालक दल के सदस्यों को नैतिकता के मानकों का पालन करने को कहा है और चेतावनी दी है कि अगर उनके किसी काम से प्रत्यक्ष रूप से कंपनी की छवि प्रभावित होती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एक सूत्र ने यह जानकारी दी. बता दें कि बीते दिनों एक पायलट कथित रूप से दो iPhone14 के साथ पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे एक्साइज के 2.5 लाख रुपये देना पड़ा था.
एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) के उड़ान सुरक्षा विभाग ने चालक दल के सदस्यों से सोमवार को संवाद करते हुए उन्हें "ऐसे किसी काम को नहीं करने का निर्देश दिया, जो TCOC (टाटा आचार संहिता) के खिलाफ हो."
दो iPhone14 के साथ पकड़ा गया पायलट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जानकार सूत्र ने बताया कि यह अधिसूचना हाल ही में हुई एक घटना के संबंध में जारी की गई है, जिसमें दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़े विमान का एक पायलट कथित रूप से दो iPhone14 के साथ पकड़ा गया था और बाद में उसे सीमा शुल्क के 2.5 लाख रुपये देने पड़े थे. इस मुद्दे पर एयर इंडिया की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है.
नियमों की अनदेखी न करें कर्मचारी
एयरलाइन ने अपनी अधिसूचना में कहा, "हमें खबर मिली है कि चालक दल के कुछ सदस्य किसी दूसरे देश से भारत आते समय वाणिज्यिक मात्रा में सामान ला रहे हैं, जो सीमा शुल्क नियमों के खिलाफ है."
एयर इंडिया (Air India) ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि चालक दल के सदस्य एयरलाइन के प्रतिनिधि होते हैं. उन्हें नैतिकता के मानकों TCOC का पालन करना होगा क्योंकि उनके क्रियाकलाप से कंपनी की छवि सीधे प्रभावित होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:11 PM IST