Air India Offer: सस्ते में हवाई सफर का मौका, महज 1700 रुपये में बुक करें अपना मनपसंद डेस्टिनेशन, फटाफट टिकट करें बुक
Air India Offer: एयर इंडिया (Air India) कंपनी आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप सिर्फ 1700 रुपये में अपना हवाई टिकट बुक करा सकते हैं. ये ऑफर बस कुछ ही दिन के लिए है.
Air India Offer: सस्ते में हवाई सफर का मौका, महज 1700 रुपये में बुक करें अपना मनपसंद डेस्टिनेशन, फटाफट टिकट करें बुक
Air India Offer: सस्ते में हवाई सफर का मौका, महज 1700 रुपये में बुक करें अपना मनपसंद डेस्टिनेशन, फटाफट टिकट करें बुक
Air India Flight Ticket Offer: अगर आप भी महंगे हवाई टिकट की वजह से फ्लाईट बुक नहीं कर पा रहे हैं तो यह अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. एयर इंडिया (Air India) आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप सिर्फ 1700 रुपये में अपना हवाई टिकट बुक करा सकते हैं. टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने सस्ती टिकटों की घोषणा की है. कंपनी रिपब्लिक डे सेल लेकर आई है जिसमें साल की सबसे सस्ती टिकटों की घोषणा की गई है.
Air India ने ट्वीट कर दी जानकारी
Air India ने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आप सिर्फ 1700 रुपये में घरेलू हवाई यात्रा कर सकते हैं. Air India आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप सस्ते में हवाई सफर कर सकते हैं.
#FlyAI: It’s time to plan your vacation with the #FlyAISale! Book your flights to 49+ domestic destinations at all-inclusive fares starting from Rs. 1705!
— Air India (@airindiain) January 21, 2023
Book now: https://t.co/8qb1U3643B
Terms and conditions apply.#NonStopFlights #NonStopExperiences
49 से ज्यादा शहर लिस्ट में शामिल
इस सेल में आपको रियायती टिकट इकोनॉमी क्लास में उपलब्ध होंगे. इस सेल दौरान 49 से ज्यादा शहरों को लिस्ट में जोड़ा गया है. जिससे आप अपनी पसंद की जगह आराम से घूम सकते हैं. इसके तहत कंपनी मात्र 1705 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई सफर ऑफर कर रही है. तो चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.
कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग
यह ऑफर शनिवार 21 जनवरी से शुरू हो चुका है और 23 जनवरी वैलिड रहेगा.
30 सितंबर 2023 तक कर सकते हैं यात्रा
इस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर आप 1 फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक की यात्रा कर सकते हैं.
कैसे बुक करें टिकट
एयरलाइन के मुताबिक, यह सेल एयर इंडिया के सभी सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंट के जरिए उपलब्ध होगी. इसके अलावा, किराए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे.
एयर इंडिया की कुछ उड़ानें की रद्द
एयर इंडिया ने शुक्रवार को एक अधिकारिक घोषणा में बताया कि भारतीय वायु सेना की गणतंत्र दिवस की तैयारियों (आईएएफ) के कारण कुछ मार्गों पर घरेलू उड़ानें रद्द कर देगी. दिल्ली से आने जाने वाली सभी उड़ानें 19 जनवरी से 24 जनवरी के साथ साथ समारोह के दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक रद्द रहेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
08:55 AM IST