Air India Express ने लॉन्च की नई 'फेयर लॉक' स्कीम, बस ₹250 में फिक्स कर लीजिए सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अपनी "फेयर लॉक" सर्विस शुरू की है, जिसमें पैसेंजर्स एक मामूला सा शुल्क चुकाकर फ्लाइट की न्यूनतम फेयर को फिक्स करके महंगे हवाई सफर से बच सकते हैं.
Air India Express Fare Lock: फ्लाइट से सफर करने वाले लाखों पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब ट्रैवल करने के लिए आपको महंगे फ्लाइट टिकट का बोझ उठाने की कोई जरूरत नहीं है. सिर्फ 500 रुपये का भुगतान करके आप अंतिम समय में फ्लाइट टिकट की बढ़ी हुई कीमतों से खुद को बचा सकते हैं. जी हां, Air India Express के 'फेयर लॉक' स्कीम के जरिए आप सिर्फ 500 रुपये में 7 दिन के लिए एयरलाइन किसी भी फ्लाइट टिकट की कीमत को फिक्स कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ.
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अपनी "फेयर लॉक" सर्विस शुरू की है, जिसमें पैसेंजर्स एक मामूला सा शुल्क चुकाकर फ्लाइट की न्यूनतम फेयर को फिक्स करके महंगे हवाई सफर से बच सकते हैं.
क्या है फेयर लॉक सुविधा
Air India Express ने बताया कि इस नए फेयर लॉक स्कीम के साथ पैसेंजर्स सिर्फ 250 रुपये के मामूली नॉन रिफंडेबल शुल्क के साथ आप किसी भी डोमेस्टिक फ्लाइट में अपनी पसंद की तारीख के लिए फ्लाइट फेयर लॉक कर सकते हैं. इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए आपको 500 रुपये का शुल्क देना होगा. इसमें आप 7 दिनों के लिए अपनी पसंद के फ्लाइट फेयर को लॉक कर सकते हैं.
एयरलाइन पैसेंजर्स के लिए प्रतिबद्ध
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने कहा, "नई 'फेयर लॉक' सर्विस हमारे पैसेंजर्स को बढ़ते किराए की चिंता के बिना ट्रैवल प्लान बनाने का अधिकार देती है. एक एयरलाइन के रूप में, हम अपने ग्राहकों के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह सर्विस हमारे मेहमानों को उनके यात्रा अनुभव पर नियंत्रण देने की दिशा में एक और कदम है, जिससे वे इसे अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार वैयक्तिकृत कर सकते हैं."
यहां मिलती है अतिरिक्त लाभ
एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुकिंग करने वाले लॉग-इन लॉयल्टी मेंबर्स को एक्स्ट्रा रिवॉर्ड मिलता है. इसमें विशेष छूट और विशेष सौदे पर 8 फीसदी तक NeuCoins शामिल हैं. लॉयल्टी मेंबर्स के अलावा छात्र, सीनियर सिटीजन, SME, आश्रित और भारतीय सेना के सशस्त्र बलों के सदस्यों को भी airindiaexpress.com पर विशेष छूट मिलता है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस लाइट ऑफर
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने हाल ही में एक्सप्रेस लाइट फेयर (Xpress Lite fares) की शुरुआत की है, जिसमें पैसेंजर्स बिना चेक-इन बैग के साथ सफर करके फ्लाइट के किराए को कम करवा सकते हैं.
08:55 PM IST