Europe की किफायती ट्रिप के लिए Air India का शानदार ऑफर, सिर्फ ₹25,000 में मिल रहा है टिकट, चेक करें डीटेल्स
Air India Europe Flight Offers: एयर इंडिया पैसेंजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें सिर्फ 25,000 रुपये में यूरोप की सैर हो जाएगी.
Air India Europe Flight Offers: एयर इंडिया ने लिमिटेड टाइम के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसमें पैसेंजर्स भारत से यूनाइटेड किंगडम (UK) सहित यूरोप के पांच शहरों में बेहद ही किफायती कीमत पर इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल कर सकते हैं. एयर इंडिया दिल्ली और मुंबई से यूरोप के इन पांच शहरों के लिए हर हफ्ते 48 नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करती है.
एयर इंडिया के इस ऑफर के तहत पैसेंजर्स कोपेनहेगन (डेनमार्क), लंदन हीथ्रो (यूके), मिलान (इटली), पेरिस (फ्रांस) और वियना (ऑस्ट्रिया) के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट्स में 40,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर राउंड ट्रिप कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर पैसेंजर्स एकतरफा सफर करना चाहते हैं, तो फ्लाइट टिकट 25,000 रुपये से शुरू होता है.
14 अक्टूबर तक है ऑफर
एयर इंडिया के इस सेल में पैसेंजर्स 15 दिसंबर, 2023 तक के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं. एयर इंडिया द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक, पैसेंजर्स 14 अक्टूबर, 2023 तक ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
कहां करा सकते हैं बुकिंग
TRENDING NOW
ऑफर के तहत बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट (www.airindia.com), आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर खुली है. बिक्री पर उपलब्ध सीटें सीमित हैं और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. हालांकि अलग-अलग टैक्स के कारण कुछ शहरों में किराया थोड़ा अलग हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:52 PM IST