Air Asia ने निकाला बंपर ऑफर, टिकट बुकिंग पर मिलेगी इतनी बड़ी छूट
Air Asia ने भारत से विदेशी उड़ान पर जाने वाले यात्रियों को टिकट पर 70 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. यह छूट 28 अप्रैल तक ही टिकट बुक कराने पर मिलेगी.
Air Asia ने होलीडे पैकेज पर 45 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. (फोटो- Air Asia)
Air Asia ने होलीडे पैकेज पर 45 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. (फोटो- Air Asia)
एविएशन सेक्टर में इन दिनों भूचाल आया हुआ है. निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज के धराशाई होने जाने के बाद हवाई किराये आसमान छू रहे हैं. ऐसे में एक अन्य निजी विमानन कंपनी एयर एशिया ने अपने किराये में यात्रियों को भारी छूट देने का ऐलान किया है. एयर एशिया ने भारत से विदेशी उड़ान पर जाने वाले यात्रियों को टिकट पर 70 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. यह छूट 28 अप्रैल तक ही टिकट बुक कराने पर मिलेगी.
इन देशों की यात्रा पर छूट
एयर एशिया ने दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, अमृतसर और हैदराबाद से बैंकॉक, क्वालालम्पुर, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, चीन आदि देशों के लिए उड़ान भरने पर यात्रियों को टिकट पर विशेष छूट दी जा रही है. होलीडे पैकेज पर 45 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. बंपर डिस्काउंट का यह ऑफर 1 अक्टूबर, 2019 से 2 जून, 2020 तक की यात्रा के लिए दिया जा रहा है और इस अवधि की यात्रा की टिकट 22 से 28 अप्रैल तक बुक कराई जा सकती है. बता दें कि एयर एशिया 31 मई से अहमदाबाद से बैंकॉक की उड़ान शुरू कर रही है.
एयर एशिया इससे पहले भी यात्रियों को हवाई यात्रा पर बड़ी छूट का ऐलान कर चुकी है. एक तरफ जब जेट एयरवेज पर आए आर्थिक संकट से हवाई किराए तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में एय़र एशिया की यह पहल निश्चित ही यात्रियों को राहत देने का काम करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घरेलू यात्रा पर भी भारी छूट
एयर एशिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान के साथ-साथ घरेलू उड़ानों के किराए में भी छूट देने का ऐलान किया है. एयर एशिया की वेबसाइट के अनुसार, अक्टूबर में दिल्ली से गोवा की यात्रा पर 51 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
Jet संकट से बढ़े हवाई किराए
बता दें कि निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज पर आए आर्थिक संकट के चलते जेट की सभी उड़ान परिचालन से बाहर हो गई हैं. जिससे एकाएक यात्रियों का बोझ अन्य एयरलाइन्स पर आ गया है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरलाइन्स कंपनियों ने अपने टिकट के दामों में 20 से 30 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी महंगी हो गई हैं. दिल्ली से गोवा का किराया 8127 रुपये है, छूट के बाद यह टिकट महज 3077 रुपये में मिल रहा है.
01:24 PM IST