Zypp Electric का बड़ा बिजनेस प्लान! अगले 2 महीने में तैयार होंगे 10000 ई-स्कूटर, इस शहर को मिलेगा फायदा
Zypp Electric Plan: कंपनी ने बताया कि बेंगलुरू में पहले से ही 2000 ई-स्कूटर पहले से ही सड़कों पर हैं. इसके अलावा कंपनी 8000 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को तैनात करने की योजना बना रही है.
Zypp Electric Plan: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Zypp Electric ने अपने बिजनेस एक्सपेंशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बेंगलुरू में 10 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैनात करने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया कि बेंगलुरू में पहले से ही 2000 ई-स्कूटर पहले से ही सड़कों पर हैं. इसके अलावा कंपनी 8000 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को तैनात करने की योजना बना रही है. ये 8000 इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले 2 महीने में बेंगलुरू में उतारे जाएंगे. कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी. बता दें कि कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने जा रही है, जिसके तहत कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारने का ऐलान किया है.
30 और शहरों में कंपनी का विस्तार
कंपनी ने हाल ही में भारत के 30 और शहरों मं अपनी सर्विस को एक्सपेंड करने का फैसला किया था. कंपनी का प्लान है कि वो 2025 तक अपने फ्लीट साइज को 2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तक बढ़ा सकती है. इसके अलावा कंपनी ने ये भी कहा कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पहले से ही 2000 डिलिवरी एग्जीक्यूटिव्स तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: Auto Sales April 2023: Mahindra ने बेचे 36% ज्यादा वाहन, Ashok Leyland की सेल्स में 10% का इजाफा
5000 डिलिवरी एग्जीक्यूटिव की हायरिंग
TRENDING NOW
इसके अलावा कंपनी और 5000 डिलिवरी एग्जीक्यूटिव्स को हायर करने की तैयारी में है. ये काम अगले 2 महीने में किया जाएगा. बता दें कि लास्ट माइल डिलिवरी को सुचारू बनाने के लिए ये फ्रेश हायरिंग की जा रही है. इसके अलावा गिग इकोनॉमी में एप्लॉयमेंट ऑपुर्चुनिटी को बूस्ट करना है.
100 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन तैनात करने की योजना
इसके अलावा कंपनी ने ये भी कहा कि कंपनी अगले 12-18 महीनों में 100 गोरोग्रो बैटरी स्वैपिंग स्टेशन्स को इंस्टॉल करने का भी प्लान बना रही है. कंपनी बेंगलुरू में ही इन स्टेशनों को खोलेगी. इससे शहर के इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम को बूस्ट करने में मदद मिलेगी.
कंपनी की को फाउंडर और CBO राशि अग्रवाल का कहना है कि हमने पहले ही बेंगलुरू में 2000 इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैनात कर दिया है. हमारा लक्ष्य अफॉर्डेबल और सस्टेनेबल लॉजिस्टिक सॉल्यूशन्स को प्रोवाइड करना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:23 AM IST