दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत कारें, फीचर्स और लुक की वजह से हैं 'स्टाइलिश'
कारों को ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए कंपनियां खूब पैसा खर्च करती हैं. इसके लिए कंपनियों में बाकायदा R&D (रिसर्च और डेवलपमेंट) टीम होती है. इसकी बदौलत कंपनियां एक से बढ़कर एक खूबसूरत कारें लॉन्च करती हैं. हम आपको ऐसी ही 7 कारों की जानकारी दे रहे हैं, जो ऑलटाइम फेवरेट हैं.
पोर्शे के प्रसिद्ध मॉडलों में से एक है पोर्शे कायमन. (फोटो- पोर्शे)
पोर्शे के प्रसिद्ध मॉडलों में से एक है पोर्शे कायमन. (फोटो- पोर्शे)
कारों को ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए कंपनियां खूब पैसा खर्च करती हैं. इसके लिए कंपनियों में बाकायदा R&D (रिसर्च और डेवलपमेंट) टीम होती है. इसकी बदौलत कंपनियां एक से बढ़कर एक खूबसूरत कारें लॉन्च करती हैं. हम आपको ऐसी ही 7 कारों की जानकारी दे रहे हैं, जो ऑलटाइम फेवरेट हैं.
पोर्शे कायमन
पोर्शे के प्रसिद्ध मॉडलों में से एक है पोर्शे कायमन. इस जर्मन कार को लुक और डिजाइन के लिए बेहद पसंद किया जाता है. इस कार को साल 2006 में लॉन्च किया गया था. इस कार में 2.6 से 3.8 लीटर तक एच सीरीज के इंजन लगे हैं. साल 2014 में आई पोर्शे कायमन मिड-इंजन, स्मॉलर स्पोर्ट्स कार जैसी लगती है. इसकी बनावट में शार्पनेस साफ-साफ देखने को मिलती है. इसके इंजन और सस्पेंशन सेटिंग्स में वैरायटी हो सकती है, लेकिन कंपनी ने कायमन के लिए एक ही स्टीयरिंग कैलिब्रेशन तैयार की है. फ्रंट में हेडलाइट प्लेसमेंट परफेक्ट है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जगुआर एफ टाइप
यह 2015 जगुआर एफ-टाइप कूपे सुपरकार है. कार में कीमत के मुताबिक कई बेहतरीन फीचर हैं, जैसे जेंटल स्लोपिंग, डेलिकेट रूफलाइन आदि. इस सुपरफास्ट कार के कुछ मॉडल्स में सुपरचार्ज्ड 3.0 लीटर वी6 इंजन लगा है, जो 340 और 380 हॉर्सपावर पैदा करने के सक्षम है. इसके एडवांस मॉडल्स में और भी एडवांस्ड इंजन है, जिससे कार को फास्ट एंड फ्यूरियस की श्रेणी में रखा जा सकता है. कुछ ही वक्त पहले इसी का एक और मॉडल 2015 जगुआर एफ-टाइप आर मॉडल को मार्केट में उतारा गया है. कार के स्टाइल, लुक और डिज़ाइन पर की गई मेहनत साफ-साफ देखने को मिलती है.
फेरारी ला-फेरारी
फेरारी ला-फेरारी सुपर स्पोर्ट्स कार है. वैसे तो फेरारी के ज्यादातर मॉडल्स रेड कलर में तैयार किए जाते हैं, लेकिन इसमें ग्रीन कलर बिल्कुल अलग है. कार के तकनीक की बात करें तो यह प्लग-इन हाईब्रिड कार है. पूरी दुनिया के लिए इस कार के कुल मिलाकर 499 यूनिट ही तैयार किए गए थे. कार के इंटीरियर किसी एयरक्राफ्ट की तरह दिखाई देते हैं. वैसे तो पूरी कार में कार्बन फाइबर का प्रयोग हुआ है. इसका स्टाइलिंग और डिज़ाइन बिल्कुल अलग है.
ऑडी आरएस5
ऑडी की खूबसूरत कार में से एक आरएस5 है. इस कार में 450 हॉर्सपावर 4.2 लीटर वी-8 इंजन है, जिससे दमदार पावर और टॉर्क पैदा होता है. इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन, क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव और स्पोर्ट-ट्यून्ड सस्पेंशन है. यह सभी फीचर एक ही तरफ, हैंड लेन्थ पर दिए गए हैं, जिससे ड्राइविंग का सबसे ज्यादा मज़ा लिया जा सके. यह कार दो वेरियंट्स में उपलब्ध है. कूपे में भी और कैब्रियोलेट में भी. जो लोग सनलाइट का लुत्फ लेना चाहते हैं उनके लिए भी बेहतरीन ऑप्शन है. बेशक इसकी कीमत ज्यादा है, लेकिन कुछ ही कारें हैं जो ब्यूटी और पावर एक साथ देने में सक्षम होती हैं.
मर्सडीज बेन्ज एस क्लास
मर्सडीज बेन्ज एस-क्लास कूपे कार है. एस-क्लास कूपे ने सीएल क्लास को रिप्लेस किया है. पहली बार फ्रैंकफर्ट मोटर शो में इस कार को अनवील किया गया था. इसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.7 लीटर वी-8 इंजन लगा है. इसका सबसे अच्छा फंक्शन-कर्व टिल्टिंग है, जिससे कार को कॉर्नर में लीन करने में आसानी होती है. इसका शाइनी बॉटल ग्रीन कलर सबसे अलग है. इसी से कार को रॉयल लुक मिल रहा है. कार के फ्रंट और रियर बहुत शार्प हैं. शेप और डिजाइन भी आकर्षक हैं.
अल्फा रोमियो 4सी
अल्फा रोमियो 4सी स्पोर्ट्स कार है, जिसमें कार्बन फाइबर बॉडी दी गई है. इसमें मिड-इंजन लेआउट दिया गया है. बैठने के लिए दो सीटें दी गई हैं. टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर इंजन और ड्यूएल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है. इसे 2015 की सबसे सरप्राइजिंग कार कहा गया था. पोर्शे कायमन, मर्सेडीज़-बेन्ज़ सीएलए45 एएमजी, शेवी कार्विटी और जगुआर एफ-टाइप इन कारों के कंपीटिटर मॉडल हैं. 2011 जिनेवा मोटर शो में इसे बतौर कंसेप्ट कार पेश किया गया था.
कैडिलैक ईएलआर
यह कैडिलैक ईएलआर है. इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह फ्रंट व्हील ड्राइव कंपैक्ट कार है. इसमें रिचार्जेबल एनर्जी स्टोरेज सिस्टम है, जिसमें मल्टीपल लिंक्ड मॉड्यूल हैं. कार में लिथियम आयन बैटरी है और लिक्विड एक्टिव थर्मल कंट्रोल सिस्टम है. इसमें इलेक्ट्रिक, टू व्हील, फ्रंट ड्राइव है. इसमें इंटीग्रल फ्रेम है जो फ्रंट और रियर क्रंपल ज़ोन के साथ इंटीग्रेटिड है. कार को एल्युमिनियम हुड दिया गया है. कार को पहली बार देखने से ही रॉयल फीलिंग जैसा अहसास होता है. रियर से ज्यादा फ्रंट आकर्षक है.
12:23 PM IST