Upcoming Cars in July: Exter, Invicto से लेकर Seltos तक, ये कार अगले महीने मचाएंगी धमाल
Upcoming Cars in July 2023: अगर आप भी जुलाई के महीने में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार अगले महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट जरूर देख लें.
जुलाई महीने में ये कार होने वाली हैं लॉन्च
जुलाई महीने में ये कार होने वाली हैं लॉन्च
Upcoming Cars in July 2023: जुलाई का महीना भी कार बाजार के लिए काफी एक्शन भरा हो सकता है. जुलाई महीने में भी कई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां नए और दमदार प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही हैं. इसमें Maruti Suzuki की Invicot, Hyundai Exter, Kia Seltos Facelift और Citroen C3 Aircross जैसी गाड़ियों के नाम शामिल हैं. अगर आप भी जुलाई के महीने में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार अगले महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट जरूर देख लें. बता दें कि Maruti Suzuki Invicto, Exter, Seltos Facelift की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इन तीनों कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी मनपसंद गाड़ी को बुक कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Invicto
घरेलू कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Maruti अपनी थ्री-रो सेगमेंट में प्रीमियम कार को लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपनी Maruti Invicto को 5 जुलाई को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी प्रीमियम कार का टीज़र जारी किया. टीजर में पता लग रहा है कि इस कार की फ्रंट सीट में वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) दी जाएंगी. इसके अलावा टीज़र में Grille की भी झलक देखने को मिली है. इस MPV में ट्विन पोड LED हैडलाइट्स दी जाएंगी. इसके अलावा कार के साइड में Invicto का बैज़ लगा होगा और कार में ब्लैक लैदरेट सीट्स मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: Mercedes-AMG SL55 Roadster भारत में लॉन्च; कीमत- ₹2.35 करोड़, 3.9 सेकंड में पकड़ेगी 0-100km/h की रफ्तार
Hyundai Exter
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10 जुलाई को ह्युंदई अपनी दमदार एंट्री-लेवल SUV, Hyundai Exter को लॉन्च करने वाली है. Hyundai Exter में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा. Hyundai Exter में 2 दमदार फीचर्स और मिलने वाले हैं. एक तो इसमें छोटे साइज की इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जाएगी, जो कि वॉयस कमांड पर चलेगी. इसके अलावा Hyundai Exter में डुअल कैमरा डैशकैम भी दिया जा रहा है, जो सेल्फी लेने में काम आएगा. ये डैशकैम फ्रंट और रियर दोनों के लिए काम करेगा. इसमें यूथफुल इंटीरियर दिया गया है. काफी ज्यादा Legroom दिया गया है. इसके अलावा स्पोर्टी सेमी लैदरेट सीट दी गई हैं और काफी ज्यादा स्पेशियस इंटीरियर दिया गया है. ये कार देश की पहली सब 4-मीटर SUV है, जो 6 एयरबैग्स के साथ आती है. इस कार में ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टेन और साइज के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं. कंपनी इस कार को 5 ट्रिम्स में लॉन्च करने वाली है और पांचों ट्रिम्स में ये फीचर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Maruti Invicto का पहला टीज़र हुआ जारी, Hycross से अलग हो सकता है Grille, देखें वीडियो
Kia Seltos Facelift
4 जुलाई को कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी किआ (KIA) अपनी दमदार और बेस्ट सेलिंग कार (Best Selling Car) Seltos Facelift को अनवील करने वाली है. फीचर्स की बात करें तो Kia Seltos Facelift के ग्रिल में री-डिजाइन देखने को मिल सकता है. ये मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ा बड़ा हो सकता है. इसके अलावा नए हैडलैम्प्स दिए जाएंगे, जो LED DRL के साथ आएंगे. बंपर में नए फॉग लैम्प हाउसिंग देखने को मिल सकती है. इसके अलावा ADAS लिखा हो सकता है. Tail Lights में भी बदलाव संभव है. इंटीरियर में बदलाव की बात करें तो कार में पेनोरॉमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) भी मिल सकता है. अगर इस कार में सबसे बड़ा एडिशन या बदलाव की बात करें तो वो ADAS हो सकता है. अगर कार में ADAS फीचर मिलता है तो ये कंपनी की पहली कार होगी, जिसमें ADAS फीचर मिलेगा. इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट्स कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट भी मिल सकता है.
ये भी पढे़ें: Kia Seltos Facelift में मिलेगा ADAS? 4 जुलाई को होगा खुलासा, इंटीरियर और एक्सटीरियर में हो सकते हैं ये बदलाव
Citreon C3 Aircross
बता दें कि इस साल अप्रैल महीने में कंपनी ने C3 Aircross को अनवील किया था. ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई महीने ये फ्रेंच कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी C3 Aircross की कीमत पर से पर्दा उठा सकती है. अपडेट की बात करें तो इस कार को 7 सीटर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ये कार C-Segment SUV कैटेगरी में आती है. इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Volkswagen Taigun और MG Astor से हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:14 PM IST