Tata Punch CNG से लेकर Creta Facelift तक, ये हैं वो 6 कार जिनका होगा डेब्यू
Upcoming Car Launch in August: Tata Punch का CNG वेरिएंट लाने वाली है. इसके अलावा Hyundai Creta और Alcazar का नया अवतार लेकर आ सकती हैं.
ये कार अगस्त में हो सकती हैं लॉन्च
ये कार अगस्त में हो सकती हैं लॉन्च
Upcoming Car Launch in August: जुलाई का महीना खत्म हो चुका है. अगस्त का महीना कार शौकीनों के लिए काफी खास होने वाला है. अगस्त के महीने में कई कंपनियां नई कार लॉन्च करने वाली हैं. इसमें Tata Motors, Hyundai, Audi, Mercedes जैसी कार कंपनियां शामिल हैं. Tata motors अपनी बेस्ट सेलिंग कार Tata Punch का CNG वेरिएंट लाने वाली है. इसके अलावा Hyundai Creta और Alcazar का नया अवतार लेकर आ सकती हैं. अगस्त का महीना फुल पैक्ड रहने वाला है तो एक बार नज़र मार लें कि आने वाले महीने में कौन-कौन सी कार लॉन्च होने वाली हैं.
Tata Punch CNG
हाल ही में कंपनी Tata Motors ने Tata Altroz का CNG वर्जन लॉन्च किया था. टाटा पंच के सीएनजी वर्जन को लेकर कंपनी ने साल की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में ऐलान किया था. कंपनी ने बताया था कि आने वाले समय में Tata Punch का भी सीएनजी वर्जन लाया जाएगा. इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इस कार में भी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा कार में सनरूफ भी मिलेगी.
Hyundai Creta और Alcazar
टाटा पंच के अलावा Hyundai भी अपने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Creta को नए अवतार के साथ लॉन्च कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी Creta और Alcazar को नए एडिशन के साथ लॉन्च कर सकती है. इन दोनों कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Mercedes Benz GLC
TRENDING NOW
अगस्त महीने में भी मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलसी भी लॉन्च हो सकती है. ये नई जनरेशन की GLC होगी. इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस कार के भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Volvo C40 Recharge
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी कार लॉन्च होंगी. इसमें वोल्वो कंपनी शामिल हैं. वोल्वो भारत में C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने वाली हैं और ये कार अगस्त महीने में ही लॉन्च होगी. इस कार में एक ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप होगा. ये सेटअप 408 एचपी और 660 nM का टॉर्क जनरेट करेगा.
Audi Q8 e-tron
नॉन लग्जरी के साथ-साथ लग्जरी कार कंपनियां भी नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में हैं. Audi Q8 e-tron बाजार में उपलब्ध हो गई है लेकिन इसकी कीमतों का खुलासा 18 अगस्त को किया जाएगा. इस कार के एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा इंटीरियर में भी कुछ फीचर्स को जोड़ा जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:12 PM IST