दुनिया की चौथी सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी ने किया एक्सपेंशन, अब यूरोप के इस देश में भी बिकेंगे बाइक और स्कूटर
TVS Motors in France: अब कंपनी के प्रोडक्ट्स यूरोप के फ्रांस में भी मिलेंगे. कंपनी ने फ्रांस में एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है और इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी फ्रांस में भी अपने कई प्रोडेक्ट्स को बेचेगी.
TVS Motors in France: दुनिया की चौथी सबसे बड़ी टू और थ्री व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी TVS Motors ने बिजनेस का विस्तार किया है. अब कंपनी के प्रोडक्ट्स यूरोप के फ्रांस में भी मिलेंगे. कंपनी ने फ्रांस में एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है और इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी फ्रांस में भी अपने कई प्रोडेक्ट्स को बेचेगी. बता दें कि कंपनी ने 10 मार्च 2024 तक यूरोप के लिए Salon du Deux Roues, Lyon में अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस किया था. ये यूरोप का प्रीमियर ऑटो एक्सपो है, जिसमें ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अलग-अलग प्रोडक्ट्स को शोकेस करती हैं. अब TVS Motors ने फ्रांस में अपने प्रोडक्ट्स को बेचने का फैसला लिया है.
इस कंपनी के साथ मिलाया हाथ
फ्रांस में अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए कंपनी ने Emil Frey के साथ पार्टनरशिप की है. ये कंपनी 100 साल पुरानी है और यूरोप में ऑटो बाजार की काफी जानकारी रखती है, साथ में कपनी के पास डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी काफी बड़ा है. बता दें कि TVS Motors पहले से ही 80 देशों में अपने प्रोडक्ट्स को बेच रही है.
फ्रांस में ये प्रोडक्ट्स बेचेगी TVS Motors
फ्रांस में कंपनी अपने चुनिंदा प्रोडक्ट्स को बेचेगी. बाइक सेगमेंट की बात करें तो इसमें TVS Apache RR 310, TVS Apache RTR 310 और TVS Ronin शामिल है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्कूटर सेगमेंट में TVS iQube S और TVS X जैसे प्रोडक्ट्स को बेचेगी. वही कंपनी अपना परफॉर्मेंस स्कूटर TVS NTORQ को भी फ्रांस में बेचने वाली है.
इन प्रोडक्ट्स में क्या है खास?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन प्रोडक्ट्स के खासियत की बात करें तो TVS X को कंपनी ने हाल ही में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया था. ये एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसमें 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा TVS iQube में कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे कंपनी ने साल 2020 में लॉन्च किया था.
TVS Apache 310 Series की बात करें तो ये BMW के साथ सिम्बोलिक पार्टनरशिप को दिखाती है. वहीं TVS Ronin एक मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल है. इस बाइक का डिजाइन स्टाइल, टेक्नोलॉजी और राइडिंग एक्सपीरियंस के साथ तैयार किया है. TVS NTORQ एक प्रीमियम स्कूटर है, जो सुपीरियर परफॉर्मेंस के साथ आता है.
10:52 AM IST