Triumph की आ गईं 2 और नई बाइक; डुअल चैनल ABS समेत कई सारे फीचर्स, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
कंपनी ने Triumph speed T4 और MY25 speed 400 को लॉन्च किया है. ये बाइक्स ट्रायम्फ के 400 cc सेगमेंट का हिस्सा बनेंगी, जहां speed T4 को 2.17 हजार एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया गया है.
Bajaj Triumph India ने इंडियन मार्केट में 2 नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने इंडियन मार्केट में 2 नई बाइक से पर्दा उठाया है. कंपनी ने Triumph speed T4 और MY25 speed 400 को लॉन्च किया है. ये बाइक्स ट्रायम्फ के 400 cc सेगमेंट का हिस्सा बनेंगी, जहां speed T4 को 2.17 हजार एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया गया है. वहीं MY25 speed 400 की कीमत 2.40 हजार रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है. Speed T4 ट्रायम्फ की भारत में सबसे सस्ती बाइक होगी. कंपनी का कहना है कि जो 400 सीसी की पावर के साथ कंफर्ट सवारी करना चाहते हैं खासतौर पर उनके लिए speed T4 बनाया गया है, वहीं जो लोग कंफर्ट राइड के साथ अधिक परफॉर्मेंस की चाह रखते हैं उनके लिए MY25 speed 400 बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
Triumph Speed T4 में मिलेगा क्या खास?
ये बाइक 3500-4000 आरपीएम का सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है. Speed 400 के मुकाबले इस बाइक के इंजन में 30 फीसदी ज्यादा इन्हांसमेंट ज्यादा है. इस बाइक में नई टेक्नोलॉजी से लैस कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें थ्रॉटल बॉडी कंट्रोल, स्लिपर क्लच, 43 एमएम टेलिस्कोपिक फॉर्क, डुअल चैनल एबीएस के साथ प्रोग्रेसिव ब्रेकिंग और USB पोर्ट दिया गया है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, गुरुवार को शेयर पर होगा असर, 2 साल में 276% रिटर्न
3 अक्टूबर को कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ सकता है बड़ा फैसला- महंगाई भत्ते का होगा ऐलान?
ये बाइक आपको 3 कलर में मिलेगी. इसमें Pearl Metallic White, Cocktail Wine Red और Phantom Black शामिल है. इस बाइक में 398 सीसी का इंजन मिलता है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. बता दें कि दोनों ही बाइक में 398 सीसी का इंजन मिल रहा है.
Triumph MY25 Speed 400
ये बाइक उन लोगों के लिए तैयार की गई है, जो कंफर्ट राइड के साथ-साथ परफॉर्मेंस भी चाहते हैं. ये Speed 400 का ही अपग्रेटेड वर्जन है, जिसे Model Year 2025 Speed 400 के नाम से पेश किया गया है. बाइक में हाई प्रोफाइल टायर, सीटिंग कंफर्ट समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं. ये बाइक 4 नए कलर्स के साथ आ रही है. इसमें Racing Yellow, Pearl Metallic White, Racing Red और Phantom Black जैसे कलर शामिल है.
03:28 PM IST