मारुति नहीं जल्द आएगी Toyota की नई विटारा ब्रेजा, जानिए कब हो सकती है लॉन्च
मारुति सुजुकी का ब्रांड की विटारा ब्रेजा अब टोयोटा ब्रांड के नाम से नजर आएगी. जल्द ही यह कार भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है.
टोयोटा बैज के अलावा विटारा ब्रेजा में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी नजर आएंगे. (फोटो: टोयोटा)
टोयोटा बैज के अलावा विटारा ब्रेजा में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी नजर आएंगे. (फोटो: टोयोटा)
मारुति सुजुकी का ब्रांड की विटारा ब्रेजा अब टोयोटा ब्रांड के नाम से नजर आएगी. जल्द ही यह कार भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है. खास बात यह है कि टोयोटा नई विटारा ब्रेजा को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी. सूत्रों की मानें तो टोयोटा अपनी इस कार को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. टोयोटा बैज के अलावा विटारा ब्रेजा में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी नजर आएंगे.
पिछले साल हुआ था समझौता
मारुति और टोयोटा के बीच पिछले साल मार्च में एक करार किया गया था. दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया था कि एक दूसरे की कार को वो अपने बैज से बेचेंगी. दरअसल, जापान की इन दोनों कंपनियों ने कारों की बिक्री बढ़ाने और एक साथ तकनीक विकसित करने ऐलान किया था. इसके बाद टोयोटा ने मारुति की बलेनो और विटारा ब्रेजा को अपने बैज के साथ लॉन्च करने का ऐलान किया था. वहीं, मारुति भी टोयोटा की प्रीमियम सेडान कार कोरोला को अपने एक्सक्लूसिव शोरूम नेक्सा के जरिए बेचेगी.
पहले आएगी टोयोटा बलेनो
दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के बाद टोयोटा सबसे पहले बाजार में बलेनो को उतारेगी. इसके बाद विटारा ब्रेजा को लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद मारुति भी टोयोटा की कोरोला को लॉन्च करेगी. टोयोटा ने विटारा ब्रेजा में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. खास बात यह है कि टोयोटा ने ब्रेजा की कीमतों को बहुत ज्यादा नहीं छेड़ा है. जानकारों की मानें तो टोयोटा ब्रेजा की कीमतें मारुति विटारा ब्रेजा के आसपास ही हो सकती हैं.
TRENDING NOW
नई ब्रेजा में क्या होंगे बदलाव
नई टोयोटा ब्रेजा में नई फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और हैडलैंप्स नजर आएंगे. वहीं, पीछे की तरफ नए बंपर के साथ टोयोटा की टेल लाइट्स और क्रोम टच दिया जा सकता है. इंटीरियर की बात करें तो नई कलर स्कीम के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा सकता है.
कैसा होगा इंजन और पावर
टोयोटा ब्रेजा के सेफ्टी फीचर्स में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. ब्रेजा को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग मिली थी. नई ब्रेजा के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, नई ब्रेजा का पेट्रोल इंजन 104 पीएस पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं, डीजल इंजन 95 पीएस पावर और 225 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. दोनों इंजन को मारुति ने डेवलेप किया है. फिलहाल, इन्हें BSIV मानकों के आधार पर तैयार किया गया है, लेकिन कंपनी इन्हें BSVI मानक से रिप्लेस करेगी.
बंगलुरु प्लांट में तैयार होगी बलेनो, ब्रेजा
नई विटारा ब्रेजा और बलेनो को टोयोटा के बंगलुरु प्लांट में तैयार किया जाएगा. वहीं, इन कार में टोयोटा का बैज लगाया जाएगा. टोयोटा ने पहले साल में 20 हजार से 50 हजार कार बिक्री का टारगेट रखा है. दोनों कार की सेल और सर्विस टोयोटा के ऑथराइज्ड डीलर्स के जरिए ही की जाएगी. वहीं, मारुति सुजुकी कोरोला सेडान को 2020 में लॉन्च कर सकती है. इसमें भी 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है.
06:43 PM IST