ये हैं इन-बिल्ट Air Purifier वाली 5 शानदार कार, केबिन के अंदर ही मिलेगी साफ-सुथरी हवा
आप अपनी कार या SUV में साफ-सुथरी हवा लेना चाहते हैं तो, हुंडई से लेकर टाटा की इन कारों में इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर मिलता है. इन 5 कारों में से आप अपने बजट के हिसाब से इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली कार चुन सकते हैं.
Best Cars with Air Purifier: देश के कई शहरों में एयर पॉल्यूशन अपनी चरम सीमा पर है. मौजूदा समय में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार जा चुका है. इससे दिल्ली के आस-पास के इलाके भी बुरी तरह प्रभावित हैं. घरों में रहते हुए लोग प्रदूषण से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन किसी न किसी काम के लिए घर से निकलना पड़ता है और अक्सर कारों में एयर प्यूरीफायर फीचर नहीं मिलता. इसलिए प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए हम आपको उन टॉप 5 कारों के बारे में बताएंगे, जिनमें इनबिल्ड Air Purifier मिलता है.
1. Hyundai Exter (हुंडई एक्सटर)
Hyundai Exter के टॉप मॉडल यानी SX मॉडल में कंपनी एयर प्यूरीफार फीचर ऑफर करती है. जिसकी शुरुआती कीमत 8 लाख 64 हजार रुपये है. एक्सटर पर पांच वेरिएंट ऑफर होंगे, लाइन-अप एंट्री लेवल EX, S, SX, SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) के साथ शुरू होगा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर होंगे.
2. Kia Sonet (किआ सॉनेट)
किआ सॉनेट इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर के साथ आती है, जिसके सेंटर आर्मरेस्ट पर AQI डिस्प्ले है. इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर के साथ अपने सेगमेंट की सबसे किफायती एक्सयूवी है. किआ सॉनेट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 13.25 लाख रुपये तक है.
3. Tata Nexon (टाटा नेक्सॉन)
टाटा नेक्सॉन का नया मॉडल हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसके फियरलेस वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर भी शामिल है, जो डस्ट सेंसर के साथ आता है. इसे सबकॉम्पैक्ट SUV के टॉप-स्पेक फियरलेस वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं
4. Hyundai Creta (हुंडई क्रेटा)
हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में शामिल है. इसमें भी आपकी सेफ्टी और आराम का पूरा ख्याल रखा गया है. स्मॉग से बचने के लिए इसमें क्रेटा में भी एयर प्यूरीफायर मौजूद है. कॉम्पैक्ट SUV को यह सुविधा SX वेरिएंट से मिलती है, जिसकी कीमतें 14.81 लाख रुपये से शुरू होती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
5. Hyundai Venue (हुंडई वेन्यू)
हुंडई वेन्यू एक बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर के साथ आती है, जिसे कार निर्माता ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर कहता है. यह सुविधा सबकॉम्पैक्ट SUV के SX (O) ट्रिम से आती है. यह वेरिएंट आपको ₹ 12,44 200 लाख (एक्स-शोरूम) में मिल सकता है.
03:31 PM IST