All new SANTRO का होगा इन कारों से कड़ा मुकाबला, जानें वो कौन सी हैं खास कारें
सैंट्रो ब्रांड भारत में एक स्थापित ब्रांड है जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है.
भारत में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कार निर्माता ह्युंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपने चर्चित मॉडल सैंट्रो को पेश तो कर दिया, लेकिन जानकारों का कहना है कि बाजार में इसके लिए राह आसान नहीं होगी. हालांकि सैंट्रो ब्रांड भारत में एक स्थापित ब्रांड है जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है. इसे वर्तमान समय में कुछ ऐसी कारें हैं जो कड़ी टक्कर दे सकती हैं. इनमें मारुति वैगनआर, टाटा टियागो और मारुति की सेलेरियो मुख्य हैं जो All new SANTRO को कड़ा मुकाबला दे सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं नई सैंट्रो और अन्य तीन कारों पर.
ऑल न्यू सैंट्रो
कीमत - 3,89,900 से 5,64,900 रुपये दिल्ली एक्स शोरूम कीमत
इंजन - 1.1 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन
माइलेज - पेट्रोल - 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर
सीएनजी - 30.48 किलोमीटर प्रति किलो
खास फीचर
फैक्टरी फिटेड सीएनजी का विकल्प मौजूद
नई सैंट्रो में डुअल एयरबैग लगा है
रियर पार्किंग कैमरा, आवाज की पहचान तथा इको कोटिंग टेक्नोलॉजी मौजूद
सुरक्षा फीचर्स में एबीएस और ईबीडी तथा इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक सिस्टम
टियागो
कीमत - 3,39,821 से 6,04,597 रुपये दिल्ली एक्स शोरूम कीमत
इंजन - रिवोट्रोन 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन
रिवोट्रोन 1.05 लीटर 3 सिलिंडर डीजल इंजन
माइलेज - पेट्रोल - 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर
डीजल - 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर
खास फीचर
इन्फोटेन्मेंट - शानदार कनेक्टनेक्स्ट इन्फोटेन्मेंट सिस्टम (हर्मन टीएम)
कुल 8 स्पीकर हैं दो आपको शानदार साउंड का अनुभव कराते हैं
ड्राइवर और साथ में बैठे यात्री की सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग
रीयर पार्किंग सेंसर मौजूद है
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
वैगनआर
कीमत - 3,89,900 से 5,64,900 रुपये दिल्ली एक्स शोरूम कीमत
इंजन - 0.998 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन
माइलेज - पेट्रोल - 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर
सीएनजी - 26.6 किलोमीटर प्रति किलो
खास फीचर
डुअल एयरबैग मौजूद है
5 स्पीड मैन्यूअल गीयर बॉक्स
सीट बेल्ट इंडीकेटर
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
ऑटो गीयर शिफ्ट सिस्टम
सेलेरियो
कीमत - 4,21,386 से 5,86,000 रुपये दिल्ली एक्स शोरूम कीमत
इंजन - 0.998 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन
माइलेज - पेट्रोल - 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर
सीएनजी - 31.76 किलोमीटर प्रति किलो
खास फीचर
सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग लगे हैं
स्टीयरिंग से जुड़ा है ऑडियो कंट्रोल
05:43 PM IST