Thar.e को लेकर आनंद महिंद्रा ने दिया बड़ा अपडेट! ऐसे पथरीले रास्तों पर दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक कार, देखें वीडियो
Thar.e Electric Car by Mahindra: कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने X हैंडल (पूर्व में ट्विटर) से पोस्ट करते हुए बताया कि Thar.e मात्र एक कॉन्सेप्ट नहीं है. उन्होंने आगे लिखा कि जब से हमने प्रोटोटाइप देखा है, तभी से हम इस कार के सपने को सच करने में लगे हुए हैं.
Thar.e का एक और वीडियो आया सामने
Thar.e का एक और वीडियो आया सामने
Thar.e Electric Car by Mahindra: देश में ग्रीन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए ज्यादातर ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन पर फोकस कर रही हैं. टाटा मोटर्स, MG motors, Hyundai समेत कई कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में देश की टॉप कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Mahindra & Mahindra ने साउथ अफ्रीका में अपने इलेक्ट्रिक विज़न को पेश किया था. कंपनी ने इस दौरान अपनी दमदार SUV Thar के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा उठाया था. इस दौरान कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नया लोगो भी जारी किया. इस विजन के तहत कंपनी BE, XUV.e, Thar.e, Scorpio.e, Bolero.e का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आएगी.
Thar.e को लेकर बड़ा अपडेट
कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने X हैंडल (पूर्व में ट्विटर) से पोस्ट करते हुए बताया कि Thar.e मात्र एक कॉन्सेप्ट नहीं है. उन्होंने आगे लिखा कि जब से हमने प्रोटोटाइप देखा है, तभी से हम इस कार के सपने को सच करने में लगे हुए हैं. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक वीडियो को भी शेयर किया. इस वीडियो में Thar.e की परफॉर्मेंस, इंटीरियर, एक्सटीरियर और पावरफुल बॉडी की झलक दिखती है.
Nope. Not just a concept. From the moment we all saw the prototype we were committed to making this a reality… pic.twitter.com/SJ9oHjrLOL
— anand mahindra (@anandmahindra) August 20, 2023
कंपनी ने 15 अगस्त को 5-डोर वाली Thar.e को शोकेस किया था. इसी दौरान कंपनी ने ये भी बताया कि वो कौन-सी दूसरी कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर आने वाली है. इसमें BE, XUV.e, Thar.e, Scorpio.e, Bolero.e शामिल हैं.
Robotic Feel देता है लुक
TRENDING NOW
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि ये नई Thar.e बाउंड्री से बाहर परफॉर्म करेगी. वीडियो में दिख रहा है कि ये कार कैसे ऑफ रोड और पथरीले रास्तों पर इलेक्ट्रिक होने के बाद भी आसानी से चलेगी. हालांकि इस कार में मौजूदा थार से थोड़े बदलाव किए गए हैं. एक्सटीरियर को पूरा रोबोटिक टाइप का फील दिया है. इसके अलावा LED हैडलाइट की शेप में भी बदलाव है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि थार का इलेक्ट्रिक वर्जन कटिंग एज हाई परफॉरमेंस AWD इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस है. महिंद्रा ने बताया कि Thar.e की कीमत और मार्केट लॉन्च जैसी डीटेल्स को जल्द ही बताया जाएगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि Thar.e हमारे एडवेंचर को पूरा करती है, जो बिना किसी समझौते के आपके एक्सप्लोर करने की भूख को पूरा करती है. इलेक्ट्रिक एसयूवी में एडेप्टेबल, मॉड्यूलर और स्वैपेबल कंपोनेंट फीचर्स मिलते हैं. ये इस इलेक्ट्रिक SUV को बनाने के लिए एक बिल्कुल इनोवेटिव अप्रोच को दर्शाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:29 AM IST