इन कार के साथ सीधा मुकाबला करेगी Tata Safari 2023, सेफ्टी और कीमत के लिहाज से जानें कौन-सी है बेस्ट
Tata Safari 2023 Rivals: कंपनी ने सफारी फेसलिफ्ट को 16.19 लाख रुपए के शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ लॉन्च किया है. अब भारतीय बाजार में Safari Facelift 2023 का सीधा मुकाबला MG Hector Plus, Mahindra Scorpio N और Hyundai Alcazar में है.
Tata Safari 2023 Rivals: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी दमदार एसयूवी Safari का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. मार्केट में कंपिटिशन को बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स अपनी अबतक 4 मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ गई हैं. इसमें Tata Harrier, Tata Nexon और Tata Nexon EV शामिल है. इन चारों मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो चुके हैं. कंपनी ने सफारी फेसलिफ्ट को 16.19 लाख रुपए के शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ लॉन्च किया है. अब भारतीय बाजार में Safari Facelift 2023 का सीधा मुकाबला MG Hector Plus, Mahindra Scorpio N और Hyundai Alcazar में है. फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और वो भी एसयूवी तो सफरी फेसलिफ्ट के साथ-साथ आपके पास कई ऑप्शन्स भी हैं. यहां इन कार के फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
Tata Safari 2023 में क्या है खास
कंपनी ने सफारी फेसलिफ्ट 2023 के इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव किया है. सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से इस कार में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस में 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 170 एचपी की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इस कार में ADAS फीचर भी मिलता है और साथ में हिल असिस्ट्स कंट्रोल और थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मिलता है. इस कार को भी 7 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है और इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
MG Hector Plus
इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 143 एचपी की मैक्सिमम पावर और 250 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 7 लोगों के बैठने की क्षमता है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इसके अलावा 360 कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS+EBD समेत कई फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में ADAS फीचर भी मिलता है. कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपए है.
Mahindra Scorpio N
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा सफारी फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन से भी है. इस कार को काफी लोग पसंद करते हैं. ये महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी में शामिल है. इस कार में 2.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 128 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. इसके अलावा सेफ्टी में भी ये कार बड़ी दमदार है. कंपनी ने कार में 6 एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.26 लाख रुपए है.
Hyundai Alcazar
आखिर में सफारी फेसलिफ्ट के साथ मुकाबला करने वाली गाड़ी है ह्युंदै की एल्काज़र. ये कंपनी की दमदार एसयूवी है. इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन 116 पीएस की मैक्सिमम पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. सेफ्टी के लिहाज से कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है. इसके अलावा कार में व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:26 PM IST