जब 'टकराईं' ये दो SUV तो दुनिया ने माना टाटा का लोहा, 7 एयरबैग्स से हैं लेस, मिला सेफर च्वाइस अवॉर्ड
Tata Safari-Harrier: किसी कार या कंपनी ये अवॉर्ड सिर्फ तब मिलता है, जिन कार की सेफ्टी सबसे ज्यादा अच्छी होती है. बीते साल टाटा सफारी और टाटा हैरियर को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली थी.
Tata Safari-Harrier: टाटा मोटर्स की दमदार एसयूवी सफारी और हैरियर को बड़ी उपलब्धि मिली है. टाटा सफारी और टाटा हैरियर (Tata safari & Tata Harrier) को अब ग्लोबल एनकैप से सेफर च्वाइस अवॉर्ड मिला है. Global NCAP ने टाटा सफारी और टाटा हैरियर को सेफर च्वाइस अवॉर्ड (Safer Choice Award) से नवाजा है. बता दें कि किसी कार या कंपनी ये अवॉर्ड सिर्फ तब मिलता है, जिन कार की सेफ्टी सबसे ज्यादा अच्छी होती है. बीते साल टाटा सफारी और टाटा हैरियर को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली थी. बीते साल दोनों कार की टक्कर यानी कि क्रैश टेस्ट किया गया था, जिसके बाद इन दोनों कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई थी. Global NCAP ने चाइल्ड और अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन को देखते हुए सफारी और हैरियर को 5 स्टार रेटिंग दी थी.
Tata Safati-Harrier की कीमत
कीमत की बात करें तो टाटा सफारी की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि टाटा हैरियर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये दोनों ही कार देश की सबसे सुरक्षित कार में से एक है. इन दोनों ही कार ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है.
The @TataMotors Safari and Harrier has achieved Global NCAP’s Safer Choice Award, an accolade only available to automakers committing to the highest levels of safety performance for cars sold in India.
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) September 4, 2024
Read the full story here: https://t.co/OPi68SIKY7#SaferCarsForIndia pic.twitter.com/6vf4vLpGoU
Tata Safari-Harrier की सेफ्टी
ग्लोबल एनकैप की रिपोर्ट के मुताबिक, नई टाटा हैरियर और सफारी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 34 में से 33.05 अंक मिले हैं. यही वजह है कि इन दोनों कार को 5-स्टार रेटिंग मिली है. इन दोनों मॉडल में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन के लिए दी गई सेफ्टी को बेहतर बताया. इसके अलावा दोनों ही एसयूवी स्थिर रही हैं और फ्रंट के भार को झेलने में सक्षम हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च हो गई Tata Curvv; ₹10 लाख से भी कम कीमत, देखें लुक और डिजाइन
इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट टेस्ट में 49 में से 45 प्वाइंट्स मिले हैं और इसी वजह से 5 स्टार रेटिंग मिली है. ग्लोबल एनकैप ने 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे के डमी के साथ एसयूवी का परीक्षण किया था. ये दोनों ही पीछे की ओर से मुंह करके बैठे थे.
मिलते हैं ये धांसू सेफ्टी फीचर्स
इस कार में 7 एयरबैग्स (6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर) मिलते हैं. इसके अलावा इन दोनों कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट्स, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है.
05:52 PM IST