TATA NEXON EV का प्राइम एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹14.99 लाख, रेंज यहां जानें
TATA NEXON EV prime: नेक्सॉन ईवी प्राइम का यह मॉडल पुराने एडिशन की जगह लेगा. नया मॉडल क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर निगरानी सिस्टम और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसी खूबियों के साथ उतारा गया है.
कंपनी बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वॉरंटी भी दे रही है.
कंपनी बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वॉरंटी भी दे रही है.
TATA NEXON EV prime: घरेलू ऑटो मैनुफैक्चरर टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने अपने पॉपुलर एसयूवी मॉडल नेक्सॉन का नया इलेक्ट्रिक एडिशन ईवी प्राइम (TATA NEXON EV Prime) मंगलवार को 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (TATA NEXON EV prime price) पर बाजार में उतारा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम का यह मॉडल पुराने एडिशन की जगह लेगा. नया मॉडल क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर निगरानी सिस्टम और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसी खूबियों के साथ उतारा गया है.
312 किलोमीटर है रेंज
खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. कंपनी इसकी बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वॉरंटी भी दे रही है. कंपनी ने कहा कि मौजूदा नेक्सॉन ईवी के 22,000 खरीदारों को भी फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट देकर नए मॉडल (TATA NEXON EV prime) की खूबियों से लैस करने की सुविधा दी जाएगी. ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर 25 जुलाई से यह सॉफ्टवेयर अपडेट कराया जा सकेगा.
We are so thrilled to introduce to you - The Nexon EV Prime!
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) July 12, 2022
India’s No.1 EV now with new intelligent features-
•Multi-Mode Regen
•Cruise Control
•i-TPMS
•Smartwatch connectivity and more for your EVeryday drives
<1/2> pic.twitter.com/IfeidiZpQC
कंपनी का 65 प्रतिशत ईवी बाजार पर है कब्जा
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटेजी प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा कि नेक्सॉन ईवी बाजार में आने के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अगुवा बन चुकी है. यह ईवी लेने की मंशा रखने वालों के बीच स्वाभाविक पसंद बन चुकी है. उन्होंने कहा कि नए नेक्सॉन ईवी प्राइम (TATA NEXON EV prime) मॉडल के आने से कंपनी को ईवी बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ने की उम्मीद है पहले से ही कंपनी का 65 प्रतिशत ईवी बाजार पर कब्जा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
09:25 PM IST