TATA Harrier के दम पर टाटा मोटर्स खेलेगी दांव, शीर्ष तीन कंपनियों में आने के लिए लगाएगी जोर
कंपनी ने वर्ष 2016 में यह तय किया था कि वर्ष 2018-19 के अंत तक हमें यात्री वाहन के सेगमेंट में तीसरे नंबर में आना है. उस समय कंपनी सातवें नंबर पर थी.
टाटा मोटर्स की हाल में आई नई कारों जैसे नेक्सन, टियागो और हेक्सा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.
टाटा मोटर्स की हाल में आई नई कारों जैसे नेक्सन, टियागो और हेक्सा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.
टाटा मोटर्स अपनी आने वाली नई एसयूवी के दम पर नया दांव लगा रही है. कंपनी इस एसयूवी की बदौलत शीर्ष तीन यात्री वाहन निर्माताओं के बीच मजबूती के साथ अपना स्थान कायम करने की जोरदार तैयारी कर रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि टाटा मोटर्स जो पिछले दो साल से यात्री वाहन के सेगमेंट में मजबूत वापसी करने के लिए रणनीति पर काम कर रही है का मानना है कि हमारे पास ऐसे उत्पाद हैं जो शीर्ष सेगमेंट में हमें स्थापित कर सकते हैं.
कंपनी ने ली बढ़त
टाटा मोटर्स के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर गुएंटर बटशेक का कहना है कि कंपनी ने वर्ष 2016 में यह तय किया था कि वर्ष 2018-19 के अंत तक हमें यात्री वाहन के सेगमेंट में तीसरे नंबर में आना है. उस समय हम सातवें नंबर पर थे. जब हम मासिक आधार पर अक्टूबर में तीसरे नंबर पर आए तो हमने खुद को ही हैरत में डाल दिया. कंपनी ने खुद ये नहीं सोचा था कि इतने कम समय में हम यहां पहुंच जाएंगे. पिछले एक साल में कंपनी ने शीर्ष तीन में मासिक बिक्री के आधार पर तीन बार जगह बनाई. टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर रही.
अप्रैल-अक्टूबर के दौरान चौथे नंबर पर
चालू वित वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान टाटा मोटर्स बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रही. इस दौरान कंपनी ने 1,38,732 यूनिट वाहन बेचे पिछसे साल के मुकाबले इसमें 25.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 10,44,749 यूनिट वाहन बेची जबकि हुंडई मोटर ने 3,26,178 यूनिट की बिक्री की. इसी तरह तीसरे नंबर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1,45,462 यूनिट बेची.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हैरियर पर पूरा भरोसा
टाटा मोटर्स की हाल में आई नई कारों जैसे नेक्सन, टियागो और हेक्सा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. अब कंपनी को अपनी नई एसयूवी हैरियर पर काफी भरोसा है और कंपनी यह मानकर चल रही है कि घरेलू बाजार में टाटा हैरियर कंपनी की मजबूत स्थिति को बनाए रखने में काफी मददगार साबित होगी. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, सीईओ बटशेक कहते हैं कि हम अपनी वर्तमान यात्रा से संतुष्ट हैं और हमें टाटा हैरियर से काफी उम्मीदें हैं और यह गाड़ी हमें टॉप 3 में बनाए रखने में मदद करेगी.
04:36 PM IST