HARRIER के दम पर टाटा मोटर्स ने लिया यह बड़ा फैसला, दुनिया के एसयूवी से होगा मुकाबला
टाटा मोटर्स हैरियर को जगुआर लैंड रोवर के देश ब्रिटेन में भी पेश करेगी. आपको बता दें कि भारत में पेश होने वाली नई एसयूवी हैरियर लैंड रोवर डी8 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
Harrier की डिजाइन तो विश्वस्तरीय है ही, इसके फीचर और सुरक्षा के मापदंड भी जबरदस्त हैं. (फोटो साभार - ट्विटर)
Harrier की डिजाइन तो विश्वस्तरीय है ही, इसके फीचर और सुरक्षा के मापदंड भी जबरदस्त हैं. (फोटो साभार - ट्विटर)
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को अपनी नई एसयूवी Harrier पर नाज है. खबर है कि कंपनी इसे भारत में पेश करने के बाद यूरोपीय देशों में एंट्री करेगी. सबसे खास बात है कि कंपनी ने हैरियर को ही कई यूरोपीय देशों में उतारने का फैसला किया है. टाटा मोटर्स का मानना है कि हैरियर एक विश्वस्तरीय एसयूवी है. टाटा मोटर्स हैरियर को जगुआर लैंड रोवर के देश ब्रिटेन में भी पेश करेगी. आपको बता दें कि भारत में पेश होने वाली नई एसयूवी हैरियर लैंड रोवर डी8 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
जेनेवो मोटर शो में होगा शोकेस
टाटा मोटर्स अगले साल होने वाले जेनेवा मोटर शो 2019 में हैरियर को पहले शोकेस करेगी. इसके बाद यूरोप के कई देशों में इसे बाजार में पेश किया जाएगा. आपको बता दें जगुआर लैंड रोवर ने लागत कम करने के उद्देश्य से जेनेवा मोटर शो से खुद को किनारा कर लिया है. इस कार को तैयार करने में कंपनी की ब्रिटेन, इटली और पुणे के इंजीनियरों ने बड़ी भूमिका निभाई है.
भारत में 23 जनवरी को होगा पेश
टाटा हैरियर भारत में 23 जनवरी को बाजार में दस्तक देगी. इस एसयूवी की प्री बुकिंग 15 अक्टूबर से ही जारी है, हालांकि कंपनी ने बुकिंग की संख्या अबतक सार्वजनिक नहीं की है. रशलेन की खबर के मुताबिक, माना जा रहा है कि हैरियर को पेश करते समय ही कंपनी इसकी बुकिंग की संख्या को लेकर जानकारी सार्वजनिक करेगी. निश्चित तौर पर हैरियर के लिए भारत ही मुख्य बाजार होगा, लेकिन इसे विश्वस्तरीय बाजार के अनुरूप डिजाइन किया गया है, ताकि बाहर के देशों में भी इसे पसंद किया जा सके.
TRENDING NOW
हैरियर में है खास
काफी दमदार एसयूवी के रूप में प्रदर्शित की जा रही Harrier की डिजाइन तो विश्वस्तरीय है ही, इसके फीचर और सुरक्षा के मापदंड भी जबरदस्त हैं. इसमें पांच लोगों के बैठने की सीट है. बैठने पर सामने काफी स्पेस का अनुभव आपको होगा. इसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग लगाए गए हैं. साथ ही इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन काफी पावरफुल है. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन फीचर है. इसमें यूरोपीय बाजार की मांग के अनरूप सुरक्षा फीचर मौजूद हैं.
04:10 PM IST