पहली बार मीडिया के सामने आई Tata हैरियर, लैंड रोवर जैसा कराएगी सफर
टाटा Harrier SUV जनवरी 2019 में लॉन्च होगी. लेकिन इससे पहले जोधपुर में इसे मीडिया के सामने पेश किया गया.
कंपनी ने पहली बार इसका ऑफिशियल फोटो भी जारी किया, जो कंपनी के प्लांट के बाहर लिया गया. (फोटो : Tata Twitter)
कंपनी ने पहली बार इसका ऑफिशियल फोटो भी जारी किया, जो कंपनी के प्लांट के बाहर लिया गया. (फोटो : Tata Twitter)
टाटा Harrier SUV जनवरी 2019 में लॉन्च होगी. लेकिन इससे पहले जोधपुर में इसे मीडिया के सामने पेश किया गया. इसके साथ ही कंपनी ने पहली बार इसका ऑफिशियल फोटो भी जारी किया, जो कंपनी के प्लांट के बाहर लिया गया. यह टाटा का प्रीमियम 5 सीटर SUV है. इसे ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. इसमें 5 स्पोक एलॉय व्हील, डुअल टोन्ड बंपर, रैकड विंडशील्ड, रैप अराउंट टेल लैंप दिया गया है. इसमें बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पहली बार टाटा के वाहन में लगाया गया है.
कैसा है इंजन
टाटा हैरियर में क्रॉयोटेक 2.0 इंजन है, जो 140 पीएस पॉवर और 320 एनएम टॉर्क 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है. टीजर इमेज में डैशबोर्ड डिजाइन, जेबीएल स्पीकर और पडल लैप दिया गया है.
हैरियर में अगली पीढ़ी का इंजन
टाटा Harrier स्टाइल, प्रौद्योगिकी और प्रदर्शन क्षमता के मामले में अगली पीढ़ी के टाटा मोटर्स के वाहनों की झलक देगी. यह एक 5 सीटर मोनोकॉक एसयूवी है, जिसे नई पीढ़ी की 'ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर' पर बनाया है, जिसे जगुआर लैंड रोवर की भागीदारी में विकसित किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Enthusiastic to showcase the Tata Harrier that's #LikeNoOther with its contemporary SUV proportion take on the roads of Rajasthan. Catch all the action on Harrier's media drive here. pic.twitter.com/xzRragvrSQ
— Vivek B Srivatsa (@Vivekvivi) December 3, 2018
यह आर्किटेक्चर प्रसिद्ध लैंड रोवर डी8 आर्किटेक्चर से ली गई है और इसे टाटा मोटर्स के इंजीनियरों द्वारा भारतीय स्थितियों के मुताबिक अनुकूलित किया गया है. कंपनी इसे साल 2019 की पहली तिमाही में लांच करने की तैयारी कर रही है.
कंपनी 30 हजार रुपए में ले रही बुकिंग
कंपनी 30 हजार रुपए में Harrier की बुकिंग ले रही है. कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले अपने इस दमदार एसयूवी को हर तरह से चेक भी किया है. कंपनी ने एशिया के सबसे बड़े टेस्टिंग ट्रैक इंदौर के नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक (NATRAX) पर इसका हैंडलिंग टेस्टिंग किया था, जो सफल रहा. यह ट्रैक 4160 एकड़ में फैला है.
04:29 PM IST