EV सेगमेंट में टाटा मोटर्स का जलवा; भारत मोबिलिटी में पेश की Harrier.ev, मिलेगा ये बेस्ट इन क्लास फीचर
Tata Harrier.ev Showcased in Auto Expo: ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी पांचवीं इलेक्ट्रिक कार Harrier.ev को पेश किया. हालांकि कंपनी ने Harrier.ev का सिर्फ प्रोटोटाइप वर्जन ही पेश किया है.
Tata Harrier.ev Showcased in Auto Expo: भारत के पहले ग्लोबल ऑटो एक्सपो यानी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स ने अपना कई सारे प्रोडक्ट्स को शोकेस किया. टाटा मोटर्स (Tata Motors) अब आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट (EV Segment) में अपनी पॉजिशन को और मजबूत करने पर फोकस कर रहा है. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स ने अपनी पांचवीं इलेक्ट्रिक कार Harrier.ev को पेश किया. हालांकि कंपनी ने Harrier.ev का सिर्फ प्रोटोटाइप वर्जन ही पेश किया है. कंपनी का ऐसा कहना है कि आने वाले समय में Tata Harrier.ev के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में और भी बदलाव हो सकते हैं.
Tata Harrier.ev में मिलेगा ये खास फीचर
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स ने Harrier.ev को शोकेस किया. ये कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पांचवीं इलेक्ट्रिक कार होगी. इससे पहले टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में Punch.ev, Nexon.ev, Tiago.ev और Tigor.ev शामिल है. अब ये कार कंपनी के पोर्टफोलियो में पांचवीं कार होगी, जो इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ आएगी.
AWD के साथ आएगी Harrier.ev
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार में एक खास फीचर मिलता है. खास फीचर ये कि ये कार ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगी. ऑल व्हील ड्राइव का मतलब ये है कि कार का इंजन चारों पहियों में पावर भेजेगा और चारों पहिए एक साथ काम करेंगे. कंपनी की ओर से बताई गई जानकारी के मुताबिक, इस कार को OMEGA Architecture पर तैयार किया है, जो Land Rover D8 के आर्किटेक्चर से लिया गया है.
Harrier.ev का लुक और डिजाइन
TRENDING NOW
लुक और डिजाइन की बात करें तो ये कार Coupe-like silhouette डिजाइन को पेश करती है. इसके अलावा कार टू टोन रूफ और ब्राइट गार्निश विंडो मिलती हैं. इसके अलावा फ्रंट में कनेक्टेड LED Headlights और DRLs का सिक्वेंस का फीचर मिलता है. वहीं रियर साइड में भी कंपनी ने Connected LED Tail Lamps दिए हैं. ये फीचर अब लगभग कंपनी की हर कार में उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि ये कार हाई टेक फीचर्स के साथ आएगी.
हालांकि कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इस कार की रेंज कितनी होगी और इसका बैटरी पैक क्या रहेगा. इसकी कीमत से भी पर्दा बाद में उठेगा. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में कंपनी ने इस कार के प्रोटोटाइप को ही पेश किया है. आने वाले समय में इस कार में कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
03:00 PM IST