नई Tata Harrier और Safari देखी क्या? कंपनी ने आज से खोल दी बुकिंग विंडो
Tata Harrier & Safari Facelift Booking Open: कंपनी ने आज से इन दोनों कार की बुकिंग्स को खोल दिया है. अगर आप नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी ने फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के एक्सपीरियंस को और सुधारने के लिए एक बढ़िया मौका दिया है.
Tata Harrier & Safari Facelift Booking Open: Tata Nexon और Tata Nexon EV के फेसलिफ्ट वर्जन के सफल लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी अपनी 2 दमदार SUVs के फेसलिफ्ट वर्जन को लेकर आने वाली है. Tata Motors बहुत जल्द Tata Harrier और Tata Safari के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने आज से इन दोनों कार की बुकिंग्स को खोल दिया है. अगर आप नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी ने फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के एक्सपीरियंस को और सुधारने के लिए एक बढ़िया मौका दिया है. आप इन दोनों कार में से किसी एक कार को आज बुक कर सकते हैं. हालांकि इन दोनों कार को कितनी अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. टाटा मोटर्स के लिए किसी भी डीलरशिप में जाकर इनमें से किसी भी कार को बुक कर सकते हैं.
6 अक्टूबर से बुकिंग शुरू
टाटा मोटर्स कार्स ने नई टाटा हैरियर और नई टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. कंपनी ने बहुत जल्द भारतीय बाजार में इन दोनों कार को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इन दोनों कार में कुछ कॉस्मैटिक चेंजेंस कर सकती है. कंपनी ने अपने X प्लेटफॉर्म से इन दोनों कार के नए टीज़र भी जारी किए हैं, जिसमें कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की हल्की झलक देखने को मिल रही है. हालांकि मैकेनिकल बदलाव की संभावना कम है.
Command your course with futuristic style.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 4, 2023
New Harrier | Bookings Open - 06.10.2023#NewHarrier #TataHarrier #BookingsOpen pic.twitter.com/7EiVzyb90c
Tata Harrier Facelift का एक्सटीरियर
कंपनी ने X प्लेटफॉर्म से Tata Harrier के फेसलिफ्ट वर्जन का टीज़र जारी किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक कार के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है लेकिन एक्सटीरियर की एक झलक देखने को मिली है. नई टाटा हैरियर में टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट जैसा डिजाइन देखने को मिल रहा है.
Boasting class-defining features and a premium edge, the legend is set to redefine your experience.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 5, 2023
New Safari | Bookings Open - 06.10.2023 #NewSafari #TataSafari #ReclaimYourLife pic.twitter.com/ZO4rSqSP3a
TRENDING NOW
कंपनी ने कार की जो झलक दिखाई है, उसके मुताबिक कार के फ्रंट में Sequential LED DRL Bar देखने को मिल सकता है. इसके अलावा टर्न इंडिकेटर में भी लाइट दी गई है. इंटीरियर की बात करें तो कंपनी इस कार में इंस्ट्रूमेंटल डिजिटल कलस्टर दे सकती है. दोनों कार का फ्रंट में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.
Tata Safari Facelift का नया लुक
कंपनी टाटा हैरियर के साथ साथ अपनी एक और एसयूवी टाटा सफारी का भी फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. टाटा सफारी के फ्रंट बंपर को भी रिडिजाइन किया गया है. कार में हैडलैम्प्स कलस्टर दिया गया है. नेक्सॉन फेसलिफ्ट की तरह इस कार में भी बंपर का शार्प डिजाइन दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:04 PM IST