Royal Enfield Hunter 350 का लुक आया सामने, लॉन्च से पहले कंपनी के MD ने खुद दिखाई बाइक
Royal Enfield Hunter 350: खुद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) सिद्धार्थ लाल (siddharth lal) ने इसका टीजर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस टीजर में लाल खुद बाइक स्टार्ट करते दिख रहे हैं
Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एन्फील्ड की नई मोटरसाइकिल रॉयल एन्फील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) का लुक लॉन्च से पहले सामने आ गया है. खुद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) सिद्धार्थ लाल (siddharth lal) ने इसका टीजर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस टीजर में लाल खुद बाइक स्टार्ट करते दिख रहे हैं और बाइक को इसमें देखा जा सकता है. हर साल औसतन चार प्रोडक्ट्स को पेश करने की अपनी लॉन्ग टर्म प्लानिंग के हिस्से के तौर पर रॉयल एनफील्ड जल्द ही इस नई बाइक हंटर 350 को लॉन्च करेगी.
बाइक दो वेरिएंट-हंटर रेट्रो और हंटर मेट्रो में है
खबर के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि बाइक में इंजन, चेसिस, सस्पेंसन और ब्रेकिंग डिवाइसेस आदि काफी हद तक Meteor 350 की होगी. हालांकि नई बाइक Royal Enfield Hunter 350 की डिजाइन और लुक काफी आकर्षक है. बाइक दो वेरिएंट-हंटर रेट्रो और हंटर मेट्रो में उपलब्ध होगी. दो वेरिएंट के बीच का अंतर कलर ऑप्शंस और कुछ डिवाइस हो सकते हैं. जबकि हंटर रेट्रो लिमिटेड बजट वाले कस्टमर्स को टारगेट करेगा. हंटर मेट्रो उन लोगों के लिए है जो सभी उपलब्ध एडवांस सुविधाएं चाहते हैं.
बाइक की डिजाइन है खास
हालांकि यह नई बाइक (Royal Enfield Hunter 350) रॉयल एनफील्ड के स्टैंडर्ड डिजाइन से अलग दिखता है, बावजूद हंटर 350 सिग्नेचर रेट्रो बिट्स जैसे राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर और टेल लैंप के साथ उपलब्ध होगी. राइडर को अपने घुटनों को आराम से एडजस्ट करने के लिए डेडिकेटेड इंडेंटेशन के साथ शार्प प्रोफाइल के साथ फ्यूल टैंक लगा है. इसके अलावा स्पोर्टी ग्राफिक्स, सिंगल-पीस सैडल और कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट भी मौजूद हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स भी
रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल Royal Enfield Hunter 350 के Metro वेरिएंट में अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, एलईडी टेल लैम्प, राउंड टर्न इंडिकेटर्स, Meteor 350 टाइप हैंडल स्विच और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है.
12:08 PM IST