Rakesh Jhunjhunwala Car Collection: इन महंगी और लग्जीरियस कारों के शौकीन थे 'बिग बुल', देखें कलेक्शन
Rakesh Jhunjhunwala Car Collection: अपने पीछे राकेश झुनझुनवाला करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए है और साथ में छोड़ गए हैं अपना लग्जीरियस और महंगी कारों का कलेक्शन.
Rakesh Jhunjhunwala Car Collection: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे. 15 अगस्त से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया. लेकिन अपने पीछे राकेश झुनझुनवाला करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए है और साथ में छोड़ गए हैं अपना लग्जीरियस और महंगी कारों का कलेक्शन. बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में शेयर बाजार (Share Market) में कदम रखा और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐसा बताया जाता है कि राकेश झुनझुनवाला का महंगी कारों का बहुत शौक था. आइए उनकी कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
BMW X5
राकेश झुनझुनवाली की लग्जरी कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर BMW की एक लग्जरी स्पोर्ट SUV X5 है. इस कार में 2993 सीसी का 6 सिलेंडर डीजल इंजन है. ये इंजन 4000 rpm पर 265 hp की पावर और 1500-2500 rpm पर 620 Nm का टार्क पैदा करता है. इसकी स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी कीमत 85 लाख रुपए है.
Audi Q7
राकेश झुनझुनवाला की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑडी की Q7. ये फुल साइज एसयूवी है और इस कार में 2967 सीसी का v6 इंजन दिया गया है. बता दें कि ये 4500 rpm पर 249 hp की पावर और 1500-3000 rpm पर 600 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है. इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.
Mercedes Maybach S Class
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
राकेश झुनझुनवाला की कार कलेक्शन में तीसरे नंबर पर है Mercedes Maybach S Class और ऐसा बताया जा रहा है कि ये राकेश झुनझुनवाला की फेवरेट कार में से एक है. इस कार में 5980 सीसी v12 टाइप का पेट्रोल इंजन है. ये इंजन 4900-5300 rpm पर 530 bhp की पावन जनरेट करता है.
इसके अलावा ये इंजन 1900-4000 rpm पर 830 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है और इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपए है. बता दें कि बॉलीवुड में कंगना रनौत और शाहिद कपूर के पास भी यही कार है.
03:29 PM IST