नए लुक में आई Pulsar, 150 सीसी इंजन के साथ दिया नियोन लुक
बजाज ऑटो ने अपनी 150सीसी की मोटरसाइकिल पल्सर (Pulsar) का नया संस्करण पल्सर 150 नियोन गुरुवार को बाजार में पेश किया है.
पल्सर 150 नियोन पल्सर 150 क्लासिक ब्लैक पर ही आधारित है. (फोटो : जी न्यूज)
पल्सर 150 नियोन पल्सर 150 क्लासिक ब्लैक पर ही आधारित है. (फोटो : जी न्यूज)
बाइक खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. बजाज ऑटो ने अपनी 150सीसी की मोटरसाइकिल पल्सर (Pulsar) का नया संस्करण पल्सर 150 नियोन गुरुवार को बाजार में पेश किया है. पल्सर 150 नियोन पल्सर 150 क्लासिक ब्लैक पर ही आधारित है. कंपनी ने इसकी कीमत 64,998 (दिल्ली में एक्स शोरूम) रखी है. नई पल्सर 150 नियोन 2019 स्पोर्टी दिखती है. यह नई बाइक ऐसे ग्राहकों के लिए है जो 100-110 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं.
क्या-क्या हैं खासियतें
इसे 3 रंग में लॉन्च किया गया है. नियोन रेड, नियोन येलो और नियोन सिल्वर. नियोन येलो की खासियत यह है कि बॉडी कलर मैट ब्लैक है. यह पल्सर 150 क्लासिक पर आधारित है.
कैसा है इंजन
2019 बजाज पल्सर 150 में 149 सीसी का इंजन है. यह 14 बीएचपी पर 9000 आरपीएम और 12.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 गियर हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिक सीसी की बाइक चाहने वालों के लिए अच्छा विकल्प
बजाज ऑटो के अध्यक्ष मोटरसाइकिल (एरिक बास) ने बयान जारी कर कहा, '100/110 सीसी से ज्यादा क्षमता की मोटरसाइकिल खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए पल्सर 150 नियोन बहुत मुफीद है. इसका नया लुक, सड़क पर शानदार पकड़ और अच्छा प्रदर्शन इसे पहले विकल्प के रूप में पेश करते हैं.'
एजेंसी इनपुट के साथ
05:40 PM IST