Festive Season में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़ गया वेटिंग पीरियड; इतने महीने करना होगा इंतजार
लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Mercedes Benz India का कहना है कि उनके पास हजारों करोड़ रुपए से ज्यादा की ऑर्डर बुक है. हालांकि पैसेंजर व्हीकल डीलर्स के पास इन्वेंट्री काफी ज्यादा है और कई कंपनियों ने भारी डिस्काउंट भी जारी किए हैं.
देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. फेस्टिव सीजन के बीच ऑटो इंडस्ट्री को अच्छी सेल्स और भारी डिमांड की उम्मीद रहती है और सच्चाई भी ये है कि मौजूदा समय में पैसेंजर कार को लेकर लोगों के बीच भारी डिमांड है. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रीमियम लग्जरी कार की भी डिमांड में तेजी है और मर्सिडीज और BMW जैसी कार कंपनी की कार का वेटिंग पीरियड (Waiting Period) भी तेजी से बढ़ रहा है. लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Mercedes Benz India का कहना है कि उनके पास हजारों करोड़ रुपए से ज्यादा की ऑर्डर बुक है. हालांकि पैसेंजर व्हीकल डीलर्स के पास इन्वेंट्री काफी ज्यादा है और कई कंपनियों ने भारी डिस्काउंट भी जारी किए हैं. लेकिन इसी बीच प्रीमियम लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां भी वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है.
लग्जरी कार खरीदने के लिए कितना करना होगा इंतजार
मिली जानकारी के मुताबिक, फेस्टिव सीजन के दौरान लग्जरी गाड़ियों का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है. प्रीमियम लग्जरी कार खरीदने की प्लानिंग है तो आपको कम से कम 1 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. लग्जरी कार खरीदने पर 3-12 महीने का वेटिंग पीरियड है. अलग-अलग मॉडल पर अलग वेटिंग पीरियड है.
इन कार का वेटिंग पीरियड बढ़ा
बता दें कि Mercedes Benz G63 AMG, Audi RS 5 और BMW M2 जैसी लग्जरी कार का वेटिंग पीरियड बढ़ा है. इन कार की कीमतों की बात करें तो BMW M2 की एक्स-शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपए है. Audi RS 5 की एक्स-शोरूम कीमत 1.13 करोड़ रुपए और Mercedes Benz G63 AMG की कीमत 2.28-4 करोड़ रुपए के बीच है.
TRENDING NOW
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा कि कंपनी के पास 1000 करोड़ से भी ज्यादा की ऑर्डर बुक है और BMW India की भी ऑर्डर बुक मजबूत है. एंट्री लेवल लग्जरी कार की तुलना में हाई एंड लग्जरी कार की मांग ज्यादा बढ़ी है. इसके अलावा अल्ट्रा लग्जरी कार की मांग भी बढ़ी है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा कि 45-60 लाख की गाड़ियों की बिक्री 10 फीसदी घटी लेकिन 1.5 करोड़ की कीमत वाले गाड़ियों की मांग 15 फीसदी से बढ़ी है.
इन कंपनियों ने दिए बंपर डिस्काउंट
सुस्त मांग और हाई इन्वेंटरी के बीच पैसेंजर व्हीकल कंपनियों ने डिस्काउंट देने शुरू कर दिए हैं. टाटा मोटर्स अपनी कार पर तीन लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है और Maruti Suzuki भी अपने मॉडल पर 25,000 से 80,000 तक के डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि त्योहारी सीजन में डबल-डिजिट सेल्स ग्रोथ की उम्मीद है. 2024 में पहली बार 50,000 से ज्यादा लग्जरी कार की बिक्री की उम्मीद है और टियर-2 और टियर-3 शहरों में मांग मजबूत है.
11:37 AM IST