Piaggio का नया थ्री व्हीलर Ape NXT+ बाजार में आया, पेट्रोल-सीएनजी और एलपीजी तीनों एडिशन में उलब्ध, जानें कीमत
Piaggio Ape NACT+: पियाजियो का कहना है कि हाई व्हीकल कॉस्ट, फाइनेंस हासिल करने में परेशानी और ईंधन की लागत जैसे मुद्दे पैसेंजर थ्री व्हीलर सेगमेंट के लिए चुनौती बने हुए हैं.
सीएनजी निश्चित रूप से कम से कम अगले तीन से पांच सालों में कार्गो और पैसेंजर दोनों क्षेत्रों की मांग को सपोर्ट देगा.
सीएनजी निश्चित रूप से कम से कम अगले तीन से पांच सालों में कार्गो और पैसेंजर दोनों क्षेत्रों की मांग को सपोर्ट देगा.
Piaggio Ape NACT+: इटली की ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो (Piaggio) की भारतीय सब्सिडियरी पियाजियो व्हीकल्स ने पैसेंजर्स के लिए नया थ्री व्हीलर एप एनएक्सटी+ (Piaggio Ape NACT+) पेश किया है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है.पीटीआई की खबर के मुताबिक, पियाजियो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने कहा कि घरेलू स्तर पर रिसर्च के बाद डेवलप इस थ्री व्हीलर (Piaggio Ape NACT+ price) का पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी एडिशन पेश किया गया है.
कंपनी ने बताई क्या हैं चुनौतियां
खबर के मुताबिक, घरेलू बाजार में छोटे कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की प्रमुख कंपनी पीवीपीएल पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक एडिशन में अपने पैसेंजर और कार्गो व्हीकल की पेशकश करती है. पीवीपीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने बताया कि अभी कोविड-19 से संबंधित कोई प्रतिबंध नहीं हैं लेकिन हाई व्हीकल कॉस्ट, फाइनेंस हासिल करने में परेशानी और ईंधन की लागत जैसे मुद्दे पैसेंजर थ्री व्हीलर सेगमेंट के लिए चुनौती बने हुए हैं.
सीएनजी मांग को सपोर्ट देगा
ग्रैफी ने कहा कि हमें इस साल मार्च तक अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन अप्रैल-जून की अवधि में मांग में कमी आई. यही वजह है कि हम इस प्रोडक्ट को बाजार में उतार रहे हैं, क्योंकि हमें लगता है कि सीएनजी निश्चित रूप से कम से कम अगले तीन से पांच सालों में कार्गो और पैसेंजर दोनों क्षेत्रों की मांग को सपोर्ट देगा. उन्होंने कहा कि सीएनजी थ्री व्हीलर्स का अभी कंपनी की कुल बिक्री में हिस्सा है. वहीं डीजल थ्री व्हीलर्स की महामारी-पूर्व के स्तर से 20 प्रतिशत कम है. इसके अलावा पियाजियो ने इलेक्ट्रिक वाहन में भी ग्रोथ देखी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
डिएगो ने कहा कि हम पियाजियो में सीएनजी,एलपीजी और पेट्रोल ईंधन ए़डिशन के साथ एक और थ्री व्हीलर पैसेंजर व्हीकल (Piaggio Ape NACT+) को पेशकश करने से उत्साहित हैं. ऑप्शन ईंधन विकल्पों की बढ़ती मांग और प्रदूषण को नियंत्रित करने की जरूरत सीएनजी (CNG) से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दे रही है.
06:35 PM IST