टोरंटो मोटरसाइकिल शो 2019: अपने आप में अनूठी हैं ये बाइक्स, आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी
Written By: शुभम् शुक्ला
Wed, Apr 10, 2019 02:39 PM IST
दुनिया में बाइक्स के दीवानों की कमी नहीं है. हमेशा कुछ अलग डिजाइन, पावर, माइलेज या कीमत के आधार पर ये लोग बाइक खरीदते हैं. लेकिन, इनके लिए सबसे खास होता है टोरंटो का स्प्रिंग मोटरसाइकिल शो. क्योंकि, यहां से सिर्फ बाइक नहीं मिलती, बल्कि ऐसी बाइक्स मिलती हैं, जो खुद में अलग बात रखती हैं. कनाडा में आयोजित हुए टोरंटो के 30वें स्प्रिंग मोटरसाइकिल शो का भी कुछ ऐसा ही नजारा था.
1/7
टोरंटो मोटरसाइकिल शो 2019
2/7
कस्टम मेड होती हैं मोटरसाइकिल
TRENDING NOW
3/7
1990 में शुरू किया गया था शो
4/7
बेच सकते हैं बाइक
5/7
1923 इंडियन स्काउट मोटरसाइकिल
6/7