ये हैं देश की 5 सबसे सुरक्षित गाड़ियां, जिनकी कीमत है 15 लाख रुपए से कम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 06, 2022 05:00 PM IST
टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत के बाद कार सेफ्टी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसे सवाल उठता है कि भारत में कौन सी कार सबसे सुरक्षित है? इसका जवाब हम कार को मिले सेफ्टी रेटिंग से पता कर सकते हैं. यह रेटिंग NCAP द्वारा मिलती है. अगर कार को मिली रेटिंग 5 स्टार है, तो वह सबसे सुरक्षित है. ग्लोबल NCAP की 35 मेड इन इंडिया कारों के क्रैश टेस्ट में 3 मॉडल टाटा और 2 महिंद्रा के मॉडल को ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
1/5
टाटा पंच
टाटा पंच की एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपए है. 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज़ कंट्रोल जैसे स्पेशल फीचर्स हैं. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है. टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP ने एडल्ट सेफ्टी स्कोर में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी स्कोर में 4 स्टार दिए हैं.
2/5
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपए है. यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में आती है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग्स, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसको ग्लोबल NCAP के एडल्ट सेफ्टी स्कोर में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी स्कोर में 4 स्टार मिले हैं.
TRENDING NOW
3/5
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए है. ऑल्ट्रोज पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन में भी उपलब्ध है. कार 1.2L Revotron, 1.2L i-Turbo engine और 1.5L Turbocharged Revotron इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. कार में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग लगे हैं. इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP ने एडल्ट सेफ्टी स्कोर में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी स्कोर में 3 स्टार दिए हैं.
4/5
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपए है. यह 5 सीटर एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन के विकल्प में उपलब्ध है. इसका पेट्रोल में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 110 ps की पॉवर और 170 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इस एसयूवी को ग्लोबल NCAP ने एडल्ट सेफ्टी स्कोर में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी स्कोर में 3 स्टार दिए हैं.
5/5