TATA NEXON EV Prime vs 2022 MG ZS EV में किसका पलड़ा भारी? खरीदारी से पहले यहां जानें जरूरी बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jul 14, 2022 06:18 PM IST
TATA NEXON EV Prime vs 2022 MG ZS EV: जब बात इलेक्ट्रिक कार खरीदने की आती है तो फैसला लेना आसान नहीं होता. कौन सी ली जाए और कौन सी नहीं. आज हम यहां देश की दो पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों की चर्चा करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर किसका पलड़ा भारी है. इससे खरीदारी में आपको मदद मिलेगी. जी हां, ये दोनों इलेक्ट्रिक कारे हैं- टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम और 2022 एमजी जेडएस ईवी. टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम हाल ही में (12 जुलाई) लॉन्च हुई है जो पुराने एडिशन की जगह लेगी.
1/5
कीमत में कितना है मुकाबला
2/5
रेंज में कौन है दमदार
टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम कार एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. 2022 एमजी जेडएस ईवी फुल चार्ज में 461 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम 9.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है, जबकि 2022 एमजी जेडएस ईवी 8.5 सेकेंड में यह रफ्तार पकड़ लेती है.
TRENDING NOW
3/5
चार्जिंग में कौन है स्मार्ट
4/5
मोटर में कौन है पावरफुल
टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम में 30.2 kWh हाई इनर्जी डेन्सिटी लिथीयम आयन बैटरी पैक है. इसका मोटर 129PS इलेक्ट्रिक मोटर पावर जेनरेट करता है और 245NM का इलेक्ट्रिक मोटर पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 2022 एमजी जेडएस ईवी (2022 MG ZS EV) का मोटर 176.75 PS का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और 280NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
5/5