• होम
  • तस्वीरें
  • TATA कार-SUV पर मिल रहा 65000 रुपए तक डिस्‍काउंट, इन कारों पर और भारी छूट

TATA कार-SUV पर मिल रहा 65000 रुपए तक डिस्‍काउंट, इन कारों पर और भारी छूट

टाटा मोटर्स की सेडान कार टाटा जेस्‍ट (Zest) टिगोर के मुकाबले ज्‍यादा बड़ी कार है. मारुति, ह्युंदई, फॉक्‍सवैगन और होंडा की अन्‍य सेडान कारों के मुकाबले टाटा जेस्‍ट का मार्केट भी अच्‍छा है. इस पर कंपनी 65 हजार रुपए के डिस्‍काउंट के साथ इससे पुराने मॉडल पर 20 हजार रुपए का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट दे रही है.
Updated on: May 07, 2019, 02.41 PM IST
1/6

55 हजार रुपए की छूट

टाटा टिगोर (Tigor) पर कंपनी 55 हजार रुपए तक की छूट दे रही है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन आ रहे हैं. 2018 मॉडल कारों पर 20 हजार रुपए का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट है. कंपनी फिलवक्‍त इसका सेकंड फेसलिफ्ट वर्जन तैयार कर रही है, जिसमें BS-6 कम्‍प्‍लायंस पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह वर्जन इस साल के अंत तक आएगा.

2/6

65 हजार रुपए तक डिस्‍काउंट

टाटा बोल्‍ट (Bolt) कंपनी की बड़ी हैचबैक में से एक है. इसका मुकाबला ह्युंदई (Hyundai) की Grand i10 और Maruti Suzuki Swift से है. इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि डीजल इंजन की क्षमता 1.3 लीटर की है. इस पर 65 हजार रुपए तक का डिस्‍काउंट है. वहीं 2018 मॉडल की कार पर 20 हजार रुपए का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट मिल रहा है.

3/6

टाटा जेस्‍ट पर भी भारी छूट

टाटा मोटर्स की सेडान कार टाटा जेस्‍ट (Zest) टिगोर के मुकाबले ज्‍यादा बड़ी कार है. मारुति, ह्युंदई, फॉक्‍सवैगन और होंडा की अन्‍य सेडान कारों के मुकाबले टाटा जेस्‍ट का मार्केट भी अच्‍छा है. इस पर कंपनी 65 हजार रुपए के डिस्‍काउंट के साथ इससे पुराने मॉडल पर 20 हजार रुपए का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट दे रही है.

4/6

75 हजार रुपए तक डिस्‍काउंट

टाटा हेक्‍सा पर कंपनी 75 हजार रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है. इसमें 55 हजार रुपए का डिस्‍काउंट नए मॉडल की कारों और 20 हजार रुपए पुराने मॉडल पर अतिरिक्‍त है. टाटा मोटर्स ने 2019 मॉडल की कार का टचस्‍क्रीन बड़ा कर दिया है. साथ ही कलर थीम भी नई दी है.

5/6

25 हजार की ही छूट है इस कार पर

टाटा की टियागो पर छूट सिर्फ 25 हजार रुपए तक की है. इसमें टॉप XZ+ ट्रिम लेवल को छोड़कर बाकी सभी मॉडल पर 15 हजार रुपए तक की छूट है. टॉप XZ+ ट्रिम मॉडल पर 25 हजार रुपए तक का डिस्‍काउंट शामिल है. ग्राहकों को इंश्‍योरेंस बेनिफिट 4 हजार रुपए तक मिलेगा. 2018 के मॉडल की उपलब्‍धता के अनुसार ग्राहकों को अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट मिल सकता है.

6/6

40 हजार रुपए तक है डिस्‍काउंट

टाटा नेक्‍सॉन SUV पर कंपनी 2019 मॉडल पर 40 हजार रुपए तक डिस्‍काउंट दे रही है. वहीं 2018 मॉडल SUV पर 20 हजार रुपए का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट मिलेगा. इसमें पेट्रोल और डीजल ऑप्‍शन दोनों हैं. इस कार को 5 स्‍टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. यह कॉम्‍पैक्‍ट SUV सेगमेंट की कार है.