Premium Electric Cars in India 2022: ऐसी इलेक्ट्रिक कारें जिसे अपना बनाने का करेगा दिल, रेंज फीचर्स और परफॉर्मेंस में हैं शानदार
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Jul 29, 2022 05:03 PM IST
Premium Electric Cars in India 2022: देश में इलेक्ट्रि्क टू व्हीलर के बाद इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars in India) सेगमेंट में भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है. कई देसी और विदेशी कंपनियां विशाल भारतीय बाजार में नई प्रीमियम कारें लॉन्च करती जा रही हैं. हाल ही में कई इलेक्ट्रिक कार पर से पर्दा भी उठा है. हाइब्रिड कारें भी लॉन्च होने लगी हैं.ऑडी ने एक ऐसी ही प्रीमियम हाइब्रिड कार पेश की है. साल 2022 में फिलहाल कई ऐसी कारें मार्केट में सुर्खियां बटोर रही हैं. आइए हम इन कारों से रू-ब-रू हो लेते हैं.
1/5
इलेक्ट्रिक कार BMW i4
बीएमडब्ल्यू ने भारत में इसी साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BMW i4 को पेश कर दिया. कंपनी ने इसे ₹69.90 लाख एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है. सेडान सेगमेंट की यह कार एक बार फुल चार्ज में 590 किलोमीटर का सफर तय करती है.यह देश में अब तक की पहली मिड साइज सेडान है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है.कार की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है.
2/5
इलेक्ट्रिक कार Kia EV6
TRENDING NOW
3/5
मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी
4/5
टाटा ने नई इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा
टाटा मोटर्स ने इसी साल अप्रैल में अपनी इलेक्ट्रिक कार अविन्या (Tata AVINYA) का कॉन्सेप्ट पेश किया. टाटा मोटर्स ने कहा है कि यह कार कंपनी के जेन 3 आर्किटेक्चर पर आधारित एक प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल के विजन दर्शाती है. यह कार नए जमाने की टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है. Tata AVINYA ईवी को 2025 तक बाजार में पेश किया जाएगा.
5/5