सिर्फ ₹4 लाख की ये कारें हैं जबरदस्त, कहलाती हैं माइलेज क्वीन
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Nov 04, 2019 02:36 PM IST
अगर आप बेहद सस्ते दाम पर अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी और रेनॉ आपको शानदार विकल्प देती हैं. कंपनियां इस बजट में एक शानदार कार Maruti Suzuki Alto 800, Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso खरीदने का ऑप्शन कस्टमर को देती हैं, जो कम दाम और बेहतर माइलेज के साथ उपलब्ध है. इतनी ही नहीं इस दाम पर यह कार फीचर्स और बाकी मामलों में भी आपको संतुष्ट करती है. आइए जानें क्या है इन कारों में खास.
1/6
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
2/6
ऑल्टो कार का आकार भी खास
TRENDING NOW
3/6
रेनॉ क्विड
रेनॉ की छोटी कार Kwid में दो इंजन ऑप्शन हैं. पहला 799सीसी इंजन है जो 5678आरपीएम पर 54बीएचपी पावर देता है. साथ ही 4386आरपीएम पर 72एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरा है, 1000सीसी का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन. यह 5500आरपीएम पर 68बीएचपी की पावर और 4250आरपीएम पर 91एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
4/6
क्विड का आकार
5/6
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
6/6