YAMAHA ने दी कस्टमर्स को राहत, वारंटी और सर्विसिंग की डेडलाइन को 60 दिन आगे बढ़ाया
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Mar 29, 2020 06:27 PM IST
कोरोनावायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए अग्रणी टू व्हीलर कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने अपने कस्टमर्स को राहत दी है. यामाहा ने इस महीने खत्म होने वाली वारंटी और सर्विस को आगे बढ़ा दिया है. कंपनी ने रविवार को घोषणा की कि कस्टमर को मिलने वाली वारंटी और दूसरी सर्विस को खत्म होने की तारीख से 60 दिन आगे तक बढ़ा दिया गया है.
1/5
फ्री सर्विस
2/5
नॉर्मल वारंटी
TRENDING NOW
3/5
एक्सटेंडेड वारंटी
4/5