Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड ने कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा (Aura) की बुकिंग शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की. कंपनी ने कहा कि Aura पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी. इसे कंपनी की वेबसाइट या उसके डीलरशिप के जरिये 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है.
1/4
क्या हैं फीचर्स
कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, Wireless चार्जिंग, रीयर AC वेंट्स, इंजन Start up बटन और हाइट एडजस्टमेंट के साथ ड्राइवर की सीट लगी होगी. माना जा रहा है कि इसमें BS VI बेस्ड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा. इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ AMT ऑप्शन होगा.
2/4
कैसा है इंटीरियर
डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक Grand i10 NIOS की तर्ज पर होगा. इसमें 8 इंच Touch Screen इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जो Apple CarPlay और Android Auto बेस्ड होगा. Hyundai की यह कार एक्सेंट (Xcent) की जगह लेगी. साथ ही इसका मुख्य मुकाबला Maruti Dzire से होगा.
लुक को देखने से पता चलता है कि नई कार AURA की बाहरी डिजाइन बेहद आकर्षक है. माना जा रहा है कि यह कार सेडान कैटेगरी में धमाल मचाने वाली है. कंपनी के मुताबिक, इस कार का डिजाइन खासतौर पर तैयार किया गया है.
4/4
नए दशक की शुरुआत
कंपनी के निदेशक (Marketing) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी Aura की बुकिंग शुरू कर नए दशक की शुरुआत कर रही है. हमें विश्वास है कि ऑरा इस श्रेणी में अपना मुकाम स्थापित करेगी. इस कार को बाजार में 21 जनवरी को उतारा जाएगा.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.