HONDA CITY कार को कंपनी ने बनाया और सेफ, ये फीचर्स करेंगे सुरक्षा, दाम वहीं
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Jun 07, 2019 04:43 PM IST
कार कंपनी होंडा कार्स की पॉपुलर कार होंडा सिटी को कंपनी ने पहले से ज्यादा सुरक्षित बना दिया है. खबरों के मुताबिक, कार में कई सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. हालांकि कंपनी ने दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया है. ये बदलाव सभी मॉडल में किया गया है. ऑटोकार इंडिया की खबर के मुताबिक, 28 मई 2019 के बाजद बनी होंडा सिटी कारों में सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं. सरकार 1 जुलाई 2019 के बाद कारों में सुरक्षा फीचर्स को लगाना कंपनियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.
1/6
स्पीड अलार्म सिस्टम
2/6
फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर
TRENDING NOW
3/6
कीमत में कोई बदलाव नहीं
4/6
इंजन भी है काफी दमदार
5/6
नई होंडा सिटी में होगा ज्यादा स्पेस
6/6