Best Indian Bike under 1 lakh: ये देसी ब्रांड मोटरसाइकिल हैं जबरदस्त, कराएंगे पैसा वसूल, देखें लुक जानें कीमत
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Aug 23, 2022 02:04 PM IST
Best Indian Bike under 1 lakh: अगर आपको मोटरसाइकिल (बाइक) खरीदनी है और आपका बजट मैक्सिमम 1 लाख रुपये तक (Best Bike under 1 lakh) है तो आपके लिए मार्केट में ढेरों ऑप्शन उपलब्ध हैं. कई देसी ब्रांड यानी भारतीय कंपनियां इस बजट में बाइक की बिक्री करती हैं. इसमें हीरो (Hero Motocorp), टीवीएस (TVS), बजाज (BAJAJ) सहित दूसरी कंपनियों की बाइक इस बजट में खरीद सकते हैं. आइए, हम यहां इन्हीं बाइक पर चर्चा कर लेते हैं.
1/8
Splendor Plus
हीरो की स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) काफी पॉपुलर बाइक है. यह 1 लाख रुपये से कम के बजट में एक बेहतरीन बाइक है. सस्ती कीमत और इसके बेहतरीन फीचर्स स्प्लेंडर प्लस की अपील को बढ़ाते हैं. स्प्लेंडर प्लस 97.2cc BS6 इंजन, ड्रम ब्रेक और शानदार माइलेज क्षमता से लैस है. Splendor Plus की एक्सशोरूम कीमत (दिल्ली) 71,978 रुपये हैं.
2/8
TVS Radeon
TVS की बाइक रैडिऑन 1 लाख रुपये के बजट में शानदार विकल्प है. TVS Radeon की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 59,925 रुपये से लेकर 76,694 रुपये है. यह कीमत अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर है. यह बाइक 5 वेरिएंट और 12 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. फीचर्स की बात करें तो TVS Radeon LED DRLs, USB चार्जिंग पोर्ट, रबर टैंक ग्रिप्स सहित कई खास फीचर्स से लैस है.
TRENDING NOW
3/8
Honda Shine
4/8
Bajaj Pulsar 125 Neon
बजाज ऑटो की बाइक Bajaj Pulsar 125 Neon कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है. इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 90,003 रुपये है. यह बाइक अधिकतम 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकती है. बजाज पल्सर 125 नियॉन एलईडी हेडलाइट्स से लैस है जो इस बाइक को और भी आकर्षक लुक देता है.
5/8
TVS Star City
TVS Star City में 109.7 cc का इंजन है. यह बाइक भी 1 लाख से कम के बजट में एक बेहतर ऑप्शन है. टीवीएस स्टार सिटी मॉडल में रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट डिस्क ब्रेक, चार-स्पीड गियरबॉक्स जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है. इस बाइक की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 72,305 रुपये है. इस बाइक को फिलहाल 10,999 रुपये के डाउनपेमेंट पर भी खरीद सकते हैं.
6/8
Hero Glamour XTEC
हीरो की एक और बाइक Hero Glamour XTEC इस बजट में बेहतरीन मॉडल है. हीरो ग्लैमर एक्सटीईसी ग्लॉसी ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड, मैट एक्सिस ग्रे आदि विभिन्न रंगों में उपलब्ध है. इसमें 124.7cc क्षमता का इंजन है और इसमें चार्जिंग पॉइंट, ओडोमीटर और डीआरएल भी हैं, जो बाइक को खास बनाते हैं. बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 84,220 रुपये है.
7/8
Bajaj Platina
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) अपने माइलेज के लिए खासतौर पर पहचानी जाती है. एक लाख रुपये तक के बजट में 75-90 किमी/लीटर माइलेज देने वाली यह बाइक एक अच्छा ऑप्शन है.बजाज प्लेटिना दो वेरिएंट में उपलब्ध है - बजाज प्लेटिना 100 और बजाज प्लेटिना 110. बजाज प्लेटिना 110 मॉडल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. यह ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बैक में ड्रम ब्रेक से लैस है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 63,130 रुपये है.
8/8