2022 MG Gloster एसयूवी का धांसू लुक देखा आपने! अन्दर-बाहर दोनों में है कमाल, यहां देखें तस्वीरें
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Sep 01, 2022 03:04 PM IST
2022 MG Gloster: प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में एमजी मोटर ने भारत में अपने पॉपुलर मॉडल ग्लोस्टर का 2022 मॉडल (2022 MG Gloster) 31 अगस्त को लॉन्च किया है. इसे कई सारे बदलाव और अपग्रेडेशन के साथ पेश किया गया है. एसयूवी का लुक शानदार है. एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही नया एक्सपीरियं कराएंगे. एसयूवी को 31.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में यह उपलब्ध है. आइए, हम यहां एसयूवी पर नजदीक से नजर डालते हैं और देखते हैं इसकी (MG Advanced Gloster) शानदार तस्वीरें.
1/5
कीमत 40.77 लाख रुपये तक
2/5
सेफ्टी फीचर्स हैं चाक चौबंद
TRENDING NOW
3/5
एसयूवी का इंजन
4/5
एसयूवी में लगे हैं स्टाइलिश लैम्प
5/5