2022 Maruti Suzuki Brezza में मिलेगी स्मार्ट टेक्नोलॉजी, अब से पहले नहीं किया होगा ऐसा एक्सपीरियंस- देखें PICS
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 30, 2022 03:33 PM IST
2022 Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी ने आज यानी 30 जून को अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का 2022 मॉडल (2022 Maruti Suzuki BREZZA) लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है. इस कार को एडवांस टेक्नोलॉजी और मॉर्डन फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्ट कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, HD डिस्प्ले के साथ 22.86cm स्मार्टप्ले प्रो प्लस इनफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिसटेंट के अलावा बहुतकुछ दिया गया है. आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी खूबियां.
1/7
2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ
2/7
स्मार्टप्ले प्रो प्लस इनफोटेनमेंट सिस्टम
यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए इसमें HD डिस्प्ले के साथ 22.86cm का SmartPlay Pro+ Infotainment system जोड़ा गया है. नई ब्रेजा में ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए इसमें वॉईस असिस्ट (Voice Assist) दिया गया है. इसके अलावा साउंड ड्यूटीज को ARKAMYS के जरिए कंट्रोल किया जाएगा. यह कई पूर्व निर्धारित एम्बिएंट साउंड्स भी प्रदान करेगा.
TRENDING NOW
3/7
वायरलैस चार्जिंग डॉक
4/7
हेड-अप डिस्प्ले
5/7
360 डिग्री व्यू कैमरा
6/7
सुजुकि कनेक्ट
नेक्स्ट जनरेशन सुजुकि में in-built कनेक्ट टेलीमेटिक्स सॉल्यूशन उपलब्ध है. इसमें ग्राहकों के एक्सपीरियंस के लिए 40 से ज्यादा एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं. टेलीमेटिक्स सॉल्यूशन (Telematics solution) में AC operation, vehicle safety और security, लोकेशन और ट्रिप्स, व्हीकल स्टेटस और अलर्ट्स जैसे कई फंक्शंस जोड़े गए हैं. ग्राहकों को All New Suzuki Connect App के जरिए इन फीचर्स के साथ-साथ कई सारे फीचर्स भी मिल जाएंगे, जिन्हें वो कनेक्ट कर सकते हैं. इसे ग्राहक अपने स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और एलेक्सा स्किल के साथ जोड़ सकते हैं.
7/7