पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 17.5% घटी, कार सेल में भी 25% की गिरावट: SIAM
देश में यात्री वाहनों की बिक्री जून में 17.54 प्रतिशत घटकर 2,25,732 वाहन रही. पिछले साल जून में यह आंकड़ा 2,73,748 वाहन था.
देश में पिछले कई महीनों से ऑटो सेल्स में गिरावट आ रही है (फोटो- पीटीआई)
देश में पिछले कई महीनों से ऑटो सेल्स में गिरावट आ रही है (फोटो- पीटीआई)
देश में यात्री वाहनों की बिक्री जून में 17.54 प्रतिशत घटकर 2,25,732 वाहन रही. पिछले साल जून में यह आंकड़ा 2,73,748 वाहन था. घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) ने बुधवार को जून के वाहन बिक्री आंकड़े जारी किए. इसके अनुसार समीक्षावधि में कारों की घरेलू बिक्री भी 24.97 प्रतिशत घटी है. जून में यह आंकड़ा 1,39,628 कार रहा जो पिछले साल जून में 1,83,885 कार था.
A decline of 24.07% has been registered in the sales of Passenger Cars in June'19 as compared to June'18. #SIAMData #BTNR
— SIAM India (@siamindia) July 10, 2019
इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी 9.57 प्रतिशत घटकर 10,84,598 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 11,99,332 इकाई थी. कुल दोपहिया वाहन बिक्री जून में 11.69 प्रतिशत गिरकर 16,49,477 वाहन रही जो पिछले साल इस अवधि में 18,67,884 वाहन थी. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री समीक्षावधि में 12.27 प्रतिशत घटकर 70,771 वाहन रही जो पिछले साल जून में 80,670 वाहन थी.
Two-wheelers saw a decline in sales by 11.69% in June'19 as compared to June'18. #SIAMData #BTNR
— SIAM India (@siamindia) July 10, 2019
सियाम की रपट के अनुसार सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री जून में 12.34 प्रतिशत घटकर 19,97,952 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 22,79,186 वाहन थी. जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री घटी है. अप्रैल से जून की अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 18.42 प्रतिशत घटकर 7,12,620 वाहन रही जो जून 2018 में 8,73,490 वाहन थी. वहीं सभी श्रेणियों में इस दौरान बिक्री 12.35 प्रतिशत गिरकर 60,85,406 वाहन रही जो पिछले साल इस अवधि में 69,42,742 वाहन थी.
03:55 PM IST