Ola scooter: Independence Day 2022 पर ओला का एक्शन, आज से S1 electric scooter की बुकिंग शुरू, जानिए कब से होगी डिलिवरी
Independence Day 2022 पर ओला ने S1 electric scooter लॉन्ट की है. आज से इस स्कूटर की बुकिंग शुरू भी शुरू हो चुकी है. इस स्कूटर की कीमत 99999 रुपए रखी गई है.
Ola S1 electric scooter: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला ने मोस्ट अवेटेड S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है. इस स्कूटर की कीमत 99999 रुपए रखी गई है. पिछले साल कंपनी ने Ola S1 Pro को लॉन्च किया था. यह उसका बेस वेरिएंट है जिसके कारण कीमत भी कम है. इसकी बैटरी भी कम है और फीचर्स में भी कुछ कटौती की गई है. ओला एस1 प्रो की कीमत 1.37 लाख रुपए के करीब है.
ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 electric scooter) की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. बुकिंग अमाउंट मिनिमम 500 रुपए होगा. इसकी डिलिवरी 7 सितंबर से शुरू होगी. यह स्कूटी पांच अलग-अलग कलर में उपलब्ध होगी. ये कलर हैं रेड, जेट ब्लैक, प्रोक्लीन व्हाइट, नियो मिंट और लिक्विड सिल्वर. फीचर्स की बात करें तो इसकी बैटरी की क्षमता 3 kWh है. फुल चार्ज होने पर यह 131 किलोमीटर चलेगी. मैक्सिमम स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की क्षमता है. Ola S1 Pro की मैक्सिमम स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
7 सितंबर से स्कूटर की डिलिवरी
कंपनी की तरफ से कहा गया कि इंट्रोडक्शन प्राइस लिमिटेड स्टॉक के लिए है. 7 सितंबर 2022 से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी ऐलान किया है. इसके साथ ही S1 Pro अब फ्रीडम एडिशन में भी उपलब्ध होगा जिसका कलर खाकी होगा.
इलेक्ट्रिक कार से भी उठाया पर्दा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस इवेंट में ओला ने इलेक्ट्रिक कार से भी पर्दा उठाया है. यह कार 2024 में बाजार में लॉन्च की जाएगी. फिलहाल इस कार को लेकर केवल दो बातें कहीं गई हैं. पहली बात कि बैटरी फुल चार्ज होने पर यह 500 किलोमीटर चलेगी. साथ ही यह कार 100 किलोमीटर की रफ्तार महज चार सेकेंड में पूरा कर लेगी.
05:12 PM IST