ऐसा क्या हुआ कि हर 10 सेकंड में बिका OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर? नवरात्रि और दशहरा में मच गई लूट
OLA Electric Scooter Sales: कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि इस नवरात्रि और दशहरे के मौके पर कंपनी ने हर 10 सेकंड में एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा है. भाविश अग्रवाल ने बताया कि बीते साल के मुकाबले इस बार लगभग 2.5 गुना ज्यादा सेल्स हुई है.
OLA Electric Scooter Sales: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की दिग्गज मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने दशहरे और नवरात्रि पर जबरदस्त सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए हैं. कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से एक पोस्ट किया. भाविश अग्रवाल ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि इस नवरात्रि और दशहरे कंपनी ने हर 10 सेकंड में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचा है. बता दें कि हाल ही में OLA Electric ने अपना सबसे सस्ता और अफोर्डेबल OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी उतारा था. कंपनी को इस फेस्टिव सीजन काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. भाविश अग्रवाल ने इस नवरात्रि और दशहरे पर कंपनी की सेल्स के बारे में जानकारी दी.
बीते साल के मुकाबले 2.5 गुना हुई सेल्स
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि इस नवरात्रि और दशहरे के मौके पर कंपनी ने हर 10 सेकंड में एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा है. भाविश अग्रवाल ने बताया कि बीते साल के मुकाबले इस बार लगभग 2.5 गुना ज्यादा सेल्स हुई है. कंपनी को सेल्स के मामले में नवरात्रि और दशहरे के मौके पर जबरदस्त फायदा मिला है.
Our sales have gone through the roof this Dussehra and Navratri! Selling a scooter every 10 seconds right now, and almost 2.5x of last year!😀
— Bhavish Aggarwal (@bhash) October 24, 2023
India’s EV moment is here this festive season!#endICEage
OLA के पोर्टफोलियो में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें OLA S1 Pro, OLA S1 Air और OLA S1X शामिल है. इन तीनों में से सबसे महंगा OLA S1 Pro है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख के करीब है. इसके अलावा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1X है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 90000 से भी कम है.
OLA S1 Pro
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कीमत - ₹1,47,499
बैटरी पैक - 4 kwh
रेंज - 195 km
टॉप स्पीड - 120 kmph
OLA S1 Air
कीमत - ₹1,19,999
बैटरी पैक - 3 kwh
रेंज - 151 km
टॉप स्पीड - 90 kmph
OLA S1X
कीमत - ₹89,999
बैटरी पैक - 2 & 3 kwh
रेंज - 151 km
टॉप स्पीड - 90 kmph
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:40 PM IST